ईरान के हमले के बाद क्या पाकिस्तान के पास कोई विकल्प है?
Wed, 17 Jan 2024-7:58 pm,
Iran Missile Attack In Pakistan: ईरान ने पाकिस्तान पर ज़ोरदार हमला किया ह। पाकिस्तान एक ऐसा देश बन गया है, जो अपने कर्मों की सज़ा भुगतता आया है । जिस आतंकवाद को वो पालता-पोषता आया है...अब वही आतंकवाद उसके लिए सबसे बड़े शर्म की वजह बनता जा रहा है । अब तो ईरान ने भी एयर स्ट्राइक करके ये साबित कर दिया कि पाकिस्तान आतंकवाद का सबसे बड़ा अड्डा है । ईरान ने एयर स्ट्राइक कर उसे करारा तमाचा मारा है, क्योंकि जिस वक्त पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम...ईरान के विदेश मंत्री से हाथ मिला रहे थे- हंस रहे थे, उसी वक्त ईरान...पाकिस्तान पर मिसाइल दाग रहा था.सवाल ये उठ रहा है, क्या पाकिस्तान पर हमले के बाद अब कोई विकल्प बचा है?