America Vs China : ताइवान पहुंचा अमेरिका... अब क्या करेगा चीन?
Aug 03, 2022, 17:39 PM IST
चीन की चेतावनी के बावजूद अमेरिका की नैंसी पेलोसी ताइवान दौरे पर पहुंच गईं. इस दौरे से चीन बेहद नाराज है. अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या यूक्रेन के बाद अब ताइवान में युद्ध होगा. क्या तीसरा विश्व युद्ध अब होकर रहेगा?