महारानी एलिजाबेथ के बाद ब्रिटेन में क्या बदलेगा? Queen Elizabeth II Funeral | Latest News
Sep 21, 2022, 06:14 AM IST
पांच पाउंड के नोट से लेकर एक पाउंड के सिक्कों तक क्वीन एलिजाबेथ की तस्वीर या राजशाही के प्रतीक बने होते हैं। मगर महारानी ki मृत्यु के बाद रॉयल मेल ग्रुप या रॉयल पोस्टल सर्विस ने अब तक यह नहीं स्पष्ट किया है कि किंग चार्ल्स की तस्वीर स्टाम्प्स पर होगी या नहीं। फिलहाल के लिए क्वीन के स्टाम्प ही चलते रहेंगे। ऐसा हो सकता है कि इन पर बारकोड लगा दिए जाएं, ताकि सिक्योरिटी की कोई दिक्कत ना हो। मगर महारानी की तस्वीर वाले और बिना बारकोड वाले स्टाम्प अगले साल की शुरूआत तक चलन में रह सकते हैं।