G20 के 17 देशों का ऐलान, भारत का अटूट हिस्सा है Kashmir
May 24, 2023, 16:43 PM IST
भारत ने कश्मीर में G20 बैठक का सफल आयोजन कर लिया है. ये काम कितना मुश्किल था उसका अंदाज़ा भी नहीं लगाया जा सकता. कश्मीर पर भारत की कूटनीति और रणनीति दोनों की जीत हुई है. पाकिस्तान खुशिया मना रहा है कि टर्की और सऊदी अरब नहीं आए. आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे की ये दोनों देश सिर्फ गैरहाज़िर रहे लेकिन G20 के खिलाफ बेवजह की बयानबाज़ी नहीं की. क्या है ये पूरी कहानी जानिए इस वीडियो में...