Wildfires: Chile के जंगलों में लगी भीषण आग, 8 हजार हेक्टेयर से ज्यादा की वन संपदा जलकर हुई खाक
Feb 03, 2023, 21:39 PM IST
चिली(Chile) में जंगल की भीषण आग ने वंहा पर भयावह हालात खड़े कर दिए हैं. समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक आग की वजह से अभी तक 8 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र तबाह हो चुके हैं. जंगल की आग इतनी विनाशकारी होती जा रही है कि आसपास बसे घरों को नष्ट कर दिया है और खेतों और अन्य छोटे जंगलों को खतरे में डाल दिया है. इस भयानक आग से चिली के दक्षिणी और मध्य क्षेत्रों में लोग गर्मी की लहर का सामना कर रहे हैं.