Video: Chile में नहीं थम रहा है आग का प्रकोप, 35 हजार एकड़ तक फैली आग, 13 लोगों की मौत
Feb 04, 2023, 18:39 PM IST
इन दिनों चिली के सांता जुआना क्षेत्र में आग लगी हुई है. हजारों एकड़ भूमि चपेट में है. समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक अभी तक इस आग के प्रकोप में 35 हजार एकड़ यानी 14 हजार हेक्टेयर जमीन आ चुकी है. अभी तक इस आग के फैलने से 13 लोगों की मौत हो चुकी है. देखें चिली में आग का खौफनाक मंजर