World At War: यूक्रेन के हथियारों पर रूसी सैटेलाइट की पैनी नजर
Jun 11, 2023, 00:12 AM IST
यूक्रेन और रूस के बीच 1.5 साल से भीषण युद्ध चलता आ रहा है. इस युद्ध में आधुनिक हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया है. लेकिन रूस ने अब यूक्रेन के हथियारों पर नजर रखने के लिए सैटेलाइट का इस्तेमाल कर रहा है. World at War में देखिए यूक्रेन-रूस-युद्ध पर हमारी यह स्पेशल खबर.