EAM S Jaishankar ने सबके सामने उड़ाई Pakistani Journalist की धज्जियां
Dec 16, 2022, 13:24 PM IST
यूनाइटेड नेशन (UN) में बीते दिन एक दिलचस्प वाकया सामने आया जब भारत के विदेशमंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने आतंकवाद पर फिर से पाकिस्तान को घेरा. दरअसल, जयशंकर यूएन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे कि एक पाकिस्तानी पत्रकार ने उनसे पूछा कि दक्षिण एशिया को कब तक यह आतंकवाद झेलना पड़ेगा जो नई दिल्ली, काबुल और पाकिस्तान से फैल रहा है? जिसके जवाब में भारतीय विदेशमंत्री ने कहा कि यह सवाल आप गलत विदेशमंत्री से पुछ रहे हैं.