Vietnamese leader To Lam: वियतनाम के राष्ट्रपति तो लाम रविवार को अपनी तीन दिवसीय विदेश यात्रा पर चीन पहुंचे. लगभग दो सप्ताह पहले देश का शीर्ष पद संभालने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है. चीन के सरकारी मीडिया के अनुसार, लाम सुबह हांगकांग के निकट स्थित औद्योगिक एवं निर्यात केंद्र गुआंगझोउ पहुंचे. सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उनके एजेंडे में दक्षिणी चीन के उस शहर का दौरा करना भी शामिल है जहां वियतनाम के पूर्व कम्युनिस्ट नेता हो ची मिह्न भी गए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें किससे करेंगे मुलाकात
अपनी यात्रा के दौरान वह चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. लाम को तीन अगस्त को वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव के रूप में नियुक्त किया गया था. मई से ही वह देश के राष्ट्रपति का पद भी संभाल रहे हैं.


पहली विदेशी यात्रा
गुयेन फू त्रोंग का 19 जुलाई को निधन होने के बाद लाम ने उनकी जगह ली थी. त्रोंग 13 साल तक महासचिव रहे थे. चीन के झेंगझोऊ विश्वविद्यालय में वियतनाम अध्ययन संस्थान के निदेशक यू जियांगडोंग ने शनिवार को ‘ग्लोबल टाइम्स’ में लिखा कि नए नेता से अपेक्षा की जाती है कि वह चीन, अमेरिका और रूस के साथ संबंधों में संतुलन बनाए रखने की देश की पूर्ववर्ती रणनीति को आगे बढ़ाएंगे.


यू ने कहा, ‘‘वियतनाम के राष्ट्रपति बनने के बाद लाम अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए चीन पहुंचे हैं, जो इस बात का संकेत है कि वियतनाम चीन के साथ अपने संबंधों को बहुत महत्व देता है. लेकिन साथ ही देश किसी भी तरह से अमेरिका को नजरअंदाज नहीं करेगा.’’ 


नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!