दनांग (वियतनाम): तूफान डामरे से वियतनाम में बाढ़ और भूस्खलन के कारण 90 से ज्यादा लोगों की मौत हुयी है. पिछले कुछ वर्षों में देश में यह सबसे भीषण तूफान है. शनिवार (4 नवंबर) को आए तूफान के कारण दनांग शहर के बाहरी हिस्से सहित वियतनाम का दक्षिण-मध्य तटवर्ती क्षेत्र जलमग्न हो गया. दनांग में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार ने गुरुवार (9 नवंबर) को कहा कि बाढ़, भूस्खलन और नौका दुर्घटना में अब तक 91 लोगों की मौत हो चुकी है. लापता 23 अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. देश के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक तूफान की वजह से 120000 घरों और 250000 हेक्टेयर कृषि भूमि को नुकसान पहुंचा है. दनांग बड़ी तबाही से तो बच गया लेकिन निकटवर्ती ऐतिहासिक शहर होइ अन बाढ़ से प्रभावित हुआ.