Ex Imam Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सऊदी अरब की ग्रैंड मस्जिद के पूर्व इमाम शेख अदेल अल-कलबानी टी-शर्ट पहने और हार्ले डेविडसन बाइक की सवारी कर रहे हैं. उनका यह वीडियो वायरल होते ही अरब जगत में बहस छिड़ गई है. कई लोगों ने उनका समर्थन किया तो कुछ लोग उनके पहनावे की आलोचना कर रहे हैं. यह वीडियो सामने आने के बाद पूरे अरब जगत के ट्विटर पर सोमवार को मौलाना से जुड़े ट्रेंड्स देखने को मिले.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फैन ने किया रिकॉर्ड


पूर्व इमाम का यह वीडियो किसी फैन ने रिकॉर्ड किया है. इसमें वह हार्ले डेविडसन बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं. जींस और टीशर्ट के ऊपर उन्होंने काली हाफ जैकेट पहन रखी है. अल अरबिया न्यूज के मुताबिक उनकी जैकेट पर अमेरिकी झंडे समेत कई अन्य चिह्न बने हुए हैं. वीडियो में पूर्व इमाम काफी खुश नजर आ रहे हैं. वीडियो में जब एक युवक ने उनको विक्ट्री साइन दिखाने को कहा तो उन्होंने उंगलियों से V का इशारा किया.


समर्थन में उतरे कई लोग


यह वीडियो सामने आने के बाद लोग दो धड़ों में बंट गए. कई लोगों ने मौलाना का समर्थन किया तो कई ने पारंपरिक पोशाक न पहनने को लेकर उनकी आलोचना की. एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, 'शेख ने ऐसा कुछ नहीं किया है, जिसे करने की मनाही हो. वह जो चाहे करें, इसके लिए वह आजाद हैं. हमारे भीतर एक सोच बन गई है कि इमाम एक खास तरह के ही कपड़े पहनते हैं. कुछ और अगर वे पहन लें तो हम उन्हें स्वीकार नहीं कर सकते. यह गलत है. निर्माण को दुनिया के निर्माता पर छोड़ दें. अपने और अपने परिवार के मुद्दों को देखें.'


अन्य लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन


वीडियो सामने आते ही कई लोग इमाम के समर्थन में आ गए. पारंपरिक पोशाक न पहनने पर आलोचना का जवाब देते हुए एक यूजर ने कहा कि बाइक चलाने की मनाही नहीं है. एक अन्य यूजर ने मौलाना के आधुनिक कपड़ों की आलोचना की. अन्य ने लिखा कि मौलाना का पहनावा शालीनता और शिष्टाचार से कोसों दूर है.  



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर