Rishi Sunak News: यूके के पीएम ऋषि सुनक को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को उनकी मां द्वारा तैयार की गई बर्फी की पेशकश करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो एक महीने पहले का है, जब जेलेंस्की ने लंदन में सुनक से मुलाकात की थी. अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर दिल को छू लेने वाला वीडियो साझा करते हुए, भारतीय मूल के प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘ऐसा हर रोज नहीं होता जब यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की आपकी मां की बनाई मिठाई खाएं.’ 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस घटना को याद करते हुए, ऋषि सुनक ने कहा, 'मेरी मां ने खुद भारतीय मिठाई बर्फी बनाई थी जिसे वह मुझे देना चाहती थी. पहले वह मुझे नहीं दे पाई लेकिन बाद में एक फुटबॉल मैच के दौरान उन्होंने मुझे बर्फी दी. इसके बाद सोमवार को जब मैं राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिला तो उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें भूख लगी है। तब मैंने उन्हें मां की बनाई बर्फी खिलाई. ये देखकर मेरी मां बहुत खुशी हुई.’


 



राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने हाल ही में रूस के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के लिए नए हथियारों को हासिल करने के उद्देश्य से अपने यूरोपीय दौरे के दौरान ब्रिटेन का दौरा किया था. दोनों नेताओं ने जापान और ब्रिटेन में जी-7 शिखर सम्मेलन के मौके पर भी मुलाकात की और यूके ने संकेत दिया कि वे अगले कुछ महीनों के भीतर यूक्रेनी लड़ाकू पायलटों को एफ-16 उड़ाने के लिए प्रशिक्षण देना शुरू कर देंगे.


सुनक ने कहा, 'मुझे खुशी है कि जी7 राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को इस युद्ध को जीतने और एक स्वतंत्र और लोकतांत्रिक राष्ट्र के रूप में समृद्ध होने के लिए आवश्यक उन्नत सैन्य उपकरण देने के महत्व पर सहमत हो गया है.'


सुनक ने कहा कि ब्रिटेन यूक्रेन को वायु रक्षा मिसाइलें और मानवरहित हवाई प्रणालियां प्रदान करेगा, जिसमें 200 किमी से अधिक की रेंज वाले नए लंबी दूरी के हमले वाले ड्रोन भी शामिल है. सुनक और डच नेता मार्क रुटे यूक्रेन के लिए F-16 लड़ाकू जेट खरीदने में मदद करने के लिए एक "अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन" बनाने पर सहमत हुए हैं.