Donald Trump: रूस के समर्थन में ऐसा क्या बोले ट्रंप जो भड़क गए जो बाइडेन और NATO चीफ, जानें पूरा मामला?
Donald Trump News: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बायन पर जेन स्टोलटेनबर्ग ने कहा कि पश्चिमी सैन्य गठबंधन पर किसी भी हमले का `एकजुट और जोरदार जवाब` दिया जाएगा.
US News: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के प्रमुख जेन स्टोलटेनबर्ग ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रूस को लेकर दिए बयान की आलोचना की है. बता दें ट्रंप ने कहा था कि वह पश्चिमी सैन्य गठबंधन के हिस्से के रूप में अपने बिलों का भुगतान करने में नाकाम रहने वाले किसी भी नाटो मेंबर पर हमला करने के लिए रूस को उकसाएंगे.
ट्रंप के बायन पर स्टोल्टेनबर्ग ने कहा कि पश्चिमी सैन्य गठबंधन पर किसी भी हमले का 'एकजुट और जोरदार जवाब' दिया जाएगा. बता दें नाटो मेंबर्स संगठन के किसी भी देश पर हमला होने पर उसकी रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
स्टोलटेनबर्ग ने एक बयान में कहा, 'कोई भी सुझाव कि सहयोगी दल एक-दूसरे का बचाव नहीं करेंगे, अमेरिका सहित हमारी पूरी सुरक्षा को कमजोर कर देगा और अमेरिकी और यूरोपीय सैनिकों को खतरे में डाल देगा.'
नाटो चीफ ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि चाहे राष्ट्रपति चुनाव कोई भी जीते, अमेरिका एक मजबूत और प्रतिबद्ध नाटो सहयोगी बना रहेगा.'
जो बाइडेन ने ट्रंप के बयान को बताया 'खतरनाक'
स्टोलटेनबर्ग से पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी ट्रंप की टिप्पणियों को 'भयानक और खतरनाक' बताया था. उन्होंने कहा, 'डोनाल्ड ट्रंप का यह कबूलनामा - कि वह पुतिन को और अधिक युद्ध और हिंसा के लिए उकसाने, यूक्रेन के खिलाफ क्रूर हमले को जारी रखने, पोलैंड और बाल्टिक राज्यों के लोगों के प्रति रूसी आक्रामकता का विस्तार करने के लिए ग्रीन लाइट दिखाने वाले हैं - डरावना और खतरनाक है.'
ट्रंप ने आखिर कहा क्या था?
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को एक रैली में, ट्रंप ने कहा कि उन्होंने एक बार एक नेता से कहा था कि वह भुगतान के मामले में किसी देश की रक्षा नहीं करेंगे, और हमलावरों को 'जो कुछ भी वे चाहते हैं' करने के लिए कहेंगे.
दक्षिण कैरोलिना में रैली के दौरान भीड़ को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्होंने नाटो देशों के नेताओं की एक बैठक के दौरान रूस के बारे में अपनी टिप्पणियां की थीं. ट्रंप ने याद दिलाया कि एक 'बड़े देश' के नेता ने एक काल्पनिक स्थिति का जिक्र कि जिसमें वह नाटो के भीतर अपने वित्तीय दायित्वों को पूरा नहीं कर रहे थे और मॉस्को के हमले का शिकार हो गए थे.
पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि फिर नेता ने पूछा कि क्या अमेरिका ऐसी परिस्थिति में उनके देश की मदद के लिए आगे आएगा. इसके जवाब में 'मैंने कहा: 'आपने भुगतान नहीं किया? आप अपराधी हैं?'...'नहीं, मैं आपकी रक्षा नहीं करूंगा, असल में मैं उन्हें (रूस) जो कुछ भी वे चाहते हैं उसे करने के लिए प्रोत्साहित करूंगा. आपको भुगतान करना होगा.'