बहुत ही खतरनाक हमला था! यमन के एयरपोर्ट पर इजरायल ने बरसाए बम, बाल-बाल बचे WHO चीफ ने दिखाया खौफनाक मंजर
Israel Attacks Yemen Airport: इजरायल ने यमन की राजधानी सना के हवाई अड्डे पर उस समय हमला किया जब वहां के लाउंज में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसस मौजूद थे.
Israel Attack On Yemen: संयुक्त राष्ट्र के कई बड़े अधिकारी गुरुवार को यमन के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हमले में बाल-बाल मच गए. राजधानी सना के एयरपोर्ट पर यह हमला इजरायल ने किया था. उस समय एयरपोर्ट के VIP लाउंज में
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसस, UN के टॉप अधिकारी जूलियन हार्नेइस समेत लगभग 15 लोग मौजूद थे. WHO चीफ ने अपने X अकाउंट पर इजरायली हमले का वीडियो भी शेयर किया है.
'बहुत ही खतरनाक हमला था...'
WHO चीफ टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसस ने लिखा, '...हमें एक बहुत ही खतरनाक हमले का सामना करना पड़ा, लेकिन मेरे यूएन सहकर्मी और मैं अब सुरक्षित हैं. हमने अपने घायल सहकर्मी को सफलतापूर्वक अम्मान पहुंचाया, और वह स्थिर है. मेरी संवेदनाएं अग्रिम मोर्चे पर तैनात हमारे सहकर्मियों और उन नागरिकों के साथ हैं जो हर दिन ऐसे खतरे का सामना करते हैं. मैं अपने घर जिनेवा वापस जा रहा हूं'
हमले के वक्त उतर रहा था सिविलियन एयरक्राफ्ट
इजराइल ने यमन के प्रमुख हवाई अड्डे पर उस समय हवाई हमले किए जब सैकड़ों यात्रियों को ला रहा एक असैन्य ‘एयरबस 320’ विमान उतर रहा था. साथ ही एयरपोर्ट पर संयुक्त राष्ट्र का एक प्रतिनिधिमंडल मौजूद था. यमन में मानवीय कार्यों के लिए संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारी जूलियन हार्नेइस ने बताया कि दो हवाई हमलों की सबसे भयावह बात यह नहीं थी कि इन हमलों का उन पर और 'वीआईपी लाउंज' में मौजूद WHO चीफ प्रमुख समेत लगभग 15 अन्य लोगों पर क्या प्रभाव पड़ा, बल्कि सबसे खतरनाक बात यह थी कि हवाई अड्डे के नियंत्रण टावर के नष्ट होने की यह घटना उस समय हुई, जब 'यमेनिया एयरवेज' का विमान वहां उतर रहा था.
यह भी पढ़ें: क्या पड़ोसी देशों को डुबो देगा ड्रैगन का सबसे बड़ा बांध? पहली बार चीन ने खोली जुबान
हार्नेइस ने कहा, 'सौभाग्य से, विमान सुरक्षित रूप से उतर गया और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया.' उन्होंने कहा कि एक हवाई हमला वीआईपी लाउंज के लगभग 300 मीटर दक्षिण में तथा दूसरा हमला लगभग 300 मीटर उत्तर में शाम पौने पांच बजे हुआ. हमले के समय संयुक्त राष्ट्र के दल के लगभग पांच सदस्य इमारत के बाहर थे.
PHOTOS: टॉप स्पीड 11,854 किलोमीटर प्रति घंटा! ये हैं दुनिया के 5 सबसे तेज जेट फाइटर
संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि हमले में कम से कम तीन लोग मारे गए और दर्जनों लोग घायल हो गए. उसने बताया कि घायलों में संयुक्त राष्ट्र मानवीय वायु सेवा विमान के चालक दल का एक सदस्य भी शामिल है. यह विमान संयुक्त राष्ट्र के लगभग 20 लोगों के प्रतिनिधिमंडल को सना से बाहर ले जाने वाला था. (एजेंसी इनपुट)