इमरान खान की तीसरी शादी पर उनकी दूसरी पत्नी ने ऐसे निकाली भड़ास
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष जब तीसरी बार दूल्हा बने, तो उनकी दूसरी पत्नी रेहम खान ने उन पर धोखा देने का आरोप लगाया है.
लंदन : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष जब तीसरी बार दूल्हा बने, तो उनकी दूसरी पत्नी रेहम खान ने उन पर धोखा देने का आरोप लगाया है. इमरान खान ने रविवार को बुशरा मेनका के साथ तीसरी शादी की थी. बुशरा मेनका पाकिस्तान की आध्यात्मिक गुरु और पांच बच्चों की मां हैं. इमरान की दूसरी पत्नी रेहम ने कहा कि वे कई सालों से बुशरा के साथ डेट कर रहे थे और अब उससे शादी कर ली है. रेहम खान ने उन पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे भरोसे के लायक इंसान नहीं हैं. वहीं, उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेताओं ने इस शादी को पूरे देश के लिए लकी बताया है.
शादी में करीबी लोग ही आमंत्रित थे
इमरान खान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष हैं. उनकी शादी के बारे में पार्टी के प्रवक्ता ने बताया कि शादी समारोह का आयोजन बुशरा मेनका के घर पर किया गया था और इस समारोह में नजदीकी रिश्तेदारों को ही आमंत्रित किया गया था.
इमरान की दूसरी पत्नी को मिल रही धमकियां, छोड़ा पाकिस्तान
इमरान खान पर धोखा देने का आरोप लगाने वाली उनकी पूर्व पत्नी रेहम ने कहा कि उन्होंने एक जनवरी को ही बुशरा से शादी कर ली थी और इसका खुलासा अब किया है. उन्होेंने कहा कि इमरान ने मेरे साथ भी शादी करने के दो महीने बाद इसे सार्वजनिक किया था. रेहम ने पिछले दिनों यह कहते हुए पाकिस्तान छोड़ दिया था कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं.
दूसरी शादी सालभर भी नहीं चली
गौरतलब है कि इमरान और रेहम की शादी 2015 में हुई थी, लेकिन यह शादी सालभर भी नहीं चली और दोनों का तलाक हो गया. इसकी वजह बुशरा के साथ इमरान का डेट करना था. शादी के 10 महीने बाद ही रेहम और इमरान अलग हो गए और अब इमरान अध्यात्मिक गुरु बुशरा से शादी कर वैवाहिक जीवन की नई शुरुआत की है.
ये भी पढ़ें- 65 साल की उम्र में इमरान खान ने तीसरी बार किया निकाह, जानिए कौन है ये महिला
पार्टी केे लोगों ने कहा- इमरान की शादी लकी साबित होगी
इमरान की पार्टी के नेता इनामुल हक ने इस शादी को बहुत अच्छा बताया और कहा कि इमरान खान का विवाह न केवल उनके और उनकी पत्नी के लिए बल्कि पूरे देश के के लिए लकी साबित होगी.