रियो डी जेनेरियो : रियो के सबसे बड़े सामूहिक विवाह समारोह के दौरान लगभग 1,960 जोड़े मशहूर मारासाना स्टेडियम में शादी के पवित्र बंधन में बंध गए।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्राजील के रियो में रविवार को आयोजित किए गए बड़े समारोह में लगभग 12 हजार लोग जुटे, जिनमें दुल्हों और दुल्हनों के अलावा उनके परिजन, दोस्त, अधिकारी, जज, एक कैथोलिक पादरी और एक ईसाई प्रचारक शामिल थे। ‘आई डू डे’ नामक इस समारोह का आयोजन प्रशासन द्वारा उन लोगों को प्रोत्साहन देने के लिए करवाया गया था, जो लाइसेंस और बैंक्वेट हॉल के किराए पर आने वाले खर्च की वजह से शायद शादी न कर पा रहे हों।


इस आयोजन स्थल का इस्तेमाल अक्सर बड़े समारोह आयोजित करने के लिए किया जाता है। इस समारोह के दौरान विवाह करने वाले जोड़ों और उनके दोस्तों ने सांबा स्टार दुदू नोबरे की प्रस्तुति का आनंद उठाया। इस अवसर पर यहां आने वाले मेहमानों को लोकल ट्रेनों में मुफ्त सफर का भी मौका मिला। इस अवसर पर इन्हें ‘आई डू डे ट्रेन’ नाम दिया गया था।