Woman caught with drugs at Airport: ड्रग्‍स, सोना, प्रतिबंधित जीव, कीमती घड़ी, गैजेट्स आदि की स्‍म‍गलिंग आम बात है. आए दिन दुनिया भर के एयरपोर्ट पर ऐसी चीजों की स्‍म‍गलिंग करते हुए लोग पकड़े जाते हैं. गैर कानूनी तरीके से प्रतिबंधित चीजों की तस्‍करी करने वाले ये लोग नए-नए तरीके भी खोजते रहते हैं. कई बार उनके तरीके तो कई बार तस्‍करी के माल की भारी कीमत के चलते कई मामले चर्चा में आ जाते हैं. अमेरिका के शिकागो एयरपोर्ट पर हाल ही में ऐसा ही मामला सामने आया. जिसमें एक महिला करोड़ों रुपए की कोकीन ले जाते हुए पकड़ाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: 30 करोड़ सैलरी, फिर भी लोग नहीं करना चाहते ये नौकरी, सिर्फ स्विच ऑन-ऑफ करना है काम!


161 करोड़ रुपए की कोकीन


अमेरिका के शिकागो एयरपोर्ट पर मेक्सिको से ब्रिटेन जा रही एक महिला को जब सिक्युरिटी चेक के लिए रोका गया, तो पुलिस को उसका बैग देखकर शक हुआ. जब बैग की खोजबीन की गई तो अधिकारियों के होश उड़ गए. बैग में ढेर सारा कोकीन था, जिसकी कीमत निकाली गई तो पता चला कि यह 161 करोड़ रुपए का था. कमाल की बात यह रही कि महिला खुद को ड्रग तस्‍कर मानने को तैयार ही नहीं थी. बल्कि, अलग ही कहानी सुना रही थी.


यह भी पढ़ें: ट्रंप की जीत से नाखुश लोगों के लिए ट्रैवल कंपनी का जबरा प्‍लान, 4 साल तक घुमाएगी US से बाहर


कोकीन को बता रही चीज़


शिकागो के ओहारे एयरपोर्ट पर 43 किलो कोकीन के साथ उतरी इस 28 वर्षीय महिला किम हॉल का कहना है कि वह निर्दोष है और उसे ब्रिटेन में रहने वाले 2 लोागों ने मेक्सिको में बंदूक की नोंक पर यह बैग ले जाने के लिए कहा. महिला ने कहा कि उसे बताया गया था कि इसमें कैश है. लेकिन जब पुलिस अधिकारियों ने बैग से कोकीन निकाला तो महिला बोली कि ये चीज़ है.


यह भी पढ़ें: हिजाब ना पहनने वाली महिलाओं का होगा मान‍सिक इलाज! ऐसा क्‍यों कर रहा ये देश?


हो सकती है 60 साल की सजा


पुलिस ने किम हॉल को गिरफ्तार कर लिया है. अंदाजा है कि उसे इस अपराध के लिए 60 साल की सजा हो सकती है. महिला का कहना है कि वह हर हाल में खुद को बेगुनाह साबित करेगी.


बता दें कि महिला ने यह स्‍वीकार कर लिया है कि वह दोनों लोगों को पहले से जानती थी, जिन्‍होंने उसे यह बैग दिया था. यहां तक कि उन्‍हीं दोनों लोगों ने उसे फ्री में मेक्सिको घूमने के लिए बुलाया था और जब वह मेक्सिको से वापस ब्रिटेन लौट रही थी, तब उसे यह बैग दिया और नहीं ले जाने की स्थिति में गोली से मारने की धमकी दी.