Bangladesh News: साउथ एशिया से लगातार खबरों की बम बार्डिंग हो रही है. टीटीपी की वजह से पाकिस्तान में तालिबान की दहशत है तो बांग्लादेश में Zee News के एक्सक्लूसिव पर्दाफाश ने हलचल मचा दी है. हमने सोमवार को आपको बताया था कि 31 दिसंबर को बांग्लादेश के कथित आंदोलनकारी छात्र नेता संविधान में बदलाव की आड़ में बांग्लादेश का नाम बदलने का प्लान बनाएंगे. इस खुलासे के बाद मोहम्मद यूनुस के प्यादों ने सबसे पहले आयोजन से संविधान बदलने का एजेंडा अपनी लिस्ट से फिलहाल हटा लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिलहाल साधी चुप्पी यानी वेट एंड वाच


ज़ी न्यूज़ ने आपको ये भी बताया था कि बांग्लादेश में राष्ट्रपति से इस्तीफा मांगने की साजिश रची जाएगी और मोहम्मद यूनुस को नया राष्ट्रपति बनाया जाएगा. ताकि अंतरिम सरकार के मुखिया का टैग लगाकर घूम रहे मुहम्मद यूनुस को रबर स्टैंप की तरह इस्तेमाल करके पूरी सरकार पर कब्जा किया जा सके, अब खबरें आ रही हैं कि कथित छात्र संगठनों ने फिलहाल राष्ट्रपति को बदलने के मुद्दे पर भी चुप्पी साध ली है.


कट्टरपंथ को नई धार देने की तैयारी


ढाका और आसपास से आ रही तमाम रिपोर्टस के मुताबिक अब ये साफ साफ दिख रहा है कि अब से कुछ घंटों बाद यानी नए साल 2025 (New Year 2025) की पौ फटते ही बांग्लादेश में कट्टरपंथ को नई धार दी जाएगी. मोहम्मद यूनुस की इसी प्लानिंग को डीकोड करेगी DNA की स्पेशल रिपोर्ट. बांग्लादेश का जिहादी कैलेंडर में आगे क्या क्या लिखा है, उसे भी डिकोड करके सबसे पहले आपतक पहुंचाने की कोशिश करेंगे. बांग्लादेश को लेकर कई दिनों से चल रही महाकवरेज जारी रहेगी.


ये भी पढ़ें- ये भी देखें- राम मंदिर, स्कूबा डाइविंग और वायरल सेल्फी... PM मोदी की 10 तस्वीरें, जो 2024 में छाई रहीं