Jaipur news: राजस्थान के जयपुर जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें ईसीसीई में अब तक हुई प्रगति के बारे में प्रोजेक्टर द्वारा प्रस्तुति दी गई है, बैठक का आयोजन विभाग के शासन सचिव जितेन्द्र उपाध्याय की अध्यक्षता ​में ​किया गया. शासन सचिव ने बैठक के दौरान विभागों में चल रही योजनाओं का फीडबैक लिया और इसकी मॉनिटरिंग कैसे हो इसके ​लिए दिशा निर्देश भी दिए गए. विभाग के सचिव जितेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि राज्य में प्रभावी मॅानिटरिंग और बेहतर प्लानिंग से प्रारंभिक बाल्यावस्था देखरेख एवं शिक्षा(ईसीसीई) को और मजबूत बनाया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे सम्बन्धित विभागों तथा ईसीसीई की कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया गया. उपाध्याय ने बताया​ कि गुणवत्ता पूर्ण ईसीसीई को हर बच्चे तक पहुँचाना हमारा लक्ष्य है. राज्य में गुणवत्तापूर्ण ईसीसीई हेतु समस्त विभागों के समन्वयन द्वारा 3 - 6 वर्ष के बच्चों के गुणवत्तापूर्ण ईसीसीई सामग्री वितरण के लिए ईसीसीई सामग्री, चाइल्ड फ्रेंडली फर्नीचर, फ्री स्कूल एजुकेशन किट एवं विभाग के अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को ईसीसीई सह-प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं.


 इसके साथ ही उन्होंने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार राज्य में बच्चों के कक्षा 1 में प्रवेश की आयु तय करने के लिए संबंधित विभाग से विमर्श किया गया जिस पर शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि उपनिदेशक पूर्व प्राथमिक शिक्षा श्री नादान गुर्जर ने बैठक में अवगत कराया कि शिक्षा विभाग की ओर से इस विषय पर गठित ज्वाइन टास्क फोर्स की बैठक आगामी 27 जून को प्रस्तावित है, इस बैठक में राज्य में कक्षा 1 में  बच्चों के प्रवेश की आयु संबंधी निर्णय लिया जाएगा. इसी प्रकार बैठक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से ममता कार्ड उपलब्ध करवाने हेतु सहयोग किए जाने का आग्रह किया गया.


यह भी पढ़ें- जन्मदिन पर जारी हुआ 'भगवंत केसरी' में काजल अग्रवाल का फर्स्ट लुक, 'सत्यभामा' को लेकर आई ये बड़ी अपडेट