23 November History: इतिहास में दर्ज हर तारीख की तरह 23 नवंबर के नाम भी बहुत सी घटनाएं दर्ज हैं. हालांकि, यह एक संयोग ही है कि इस तारीख की ज्यादातर घटनाएं दुखद ही रहीं, फिर चाहे वह 1937 में देश के जाने-माने वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बोस का निधन हो या फिर 1996 में इथियोपिया का विमान हादसा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, साल 1857 में आज ही के दिन कोलिन कैंपबेल की अगुवाई में अंग्रेजों ने लखनऊ को क्रांतिकारियों के कब्जे से मुक्त कराया था. इसके बाद 1926 में आध्यात्मिक गुरु सत्य साईं बाबा का जन्म हुआ. 1936 में फोटो पत्रकारिता में एक अलग पहचान रखने वाली पत्रिका लाइफ का पहला अंक प्रकाशित हुआ. 1937 में देश के जाने माने वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बोस का निधन हुआ था. 1946 में बंदरगाह शहर हेइफोंग पर फ्रांस के नौसैनिक हमले में वियतनाम के 6,000 नागरिकों की मौत हो गई थी. 


Himachal Pradesh के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना


साल 1980 में इटली में आए भूकंप से 2600 लोगों की मौत हो गई थी. 1983 में भारत में पहले राष्ट्रमंडल शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था. यह सम्मेलन राजधानी दिल्ली में आयोजित किया गया था. 1984 में लंदन के व्यस्ततम ऑक्सफोर्ड सर्कस स्टेशन पर आग लगने से करीब एक हजार लोग तीन घंटे तक धुएं से भरी सुरंग में फंसे रह गए थे. 1990 में ब्रिटेन के प्रसिद्ध लेखक रोल्ड डॉल का इंग्लैंड के आक्सफर्ड में निधन हो गया था. बता दें, डॉल को बच्चों के लिए अद्भुत साहित्य सृजन के लिए जाना जाता है.


इसके अलावा 1996 में इथियोपियाई एयरलाइंस के अदीस अबाबा से नैरोबी जा रहे बोइंग 767 विमान का अपहरण हो गया था. ईंधन कम होने के कारण विमान हिंद महासागर में गिर गया था. वहीं, 2001 में इजराइल के एक हेलीकाप्टर ने पश्चिमी तट पर एक वाहन पर दो मिसाइल दागकर इस्लामी कट्टरपंथी संगठन हमास के प्रमुख सदस्य महमूद अबु हनौद को मार गिराया था. इसके बाद साल 2011 में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों के चलते यमन के राष्ट्रपति अली अब्दुल्लाह सालेह को 33 वर्ष के शासन के बाद इस्तीफा देना पड़ा था.


(भाषा) 


WATCH LIVE TV