Budget 2025: शनिवार को पेश किया जाएगा आम बजट 2025, शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार?
Budget 2025: हर साल की तरह इस साल भी फरवरी में आम बजट पेश होना है. हर साल 1 फरवरी को आम बजट पेश किया जाता है, लेकिन इस बार 1 फरवरी को शनिवार है. ऐसे में क्या है शनिवार को भी शेयर बाजार खुला रहेगा.
Budget 2025: आम बजट 2025 पेश होने में एक महीने से भी कम का समय बाकी रह गया है. बजट देश का सबसे बड़ा फाइनेंशियल इवेंट होता है. इसमें कई योजना, नीतियों और टैक्स को लेकर महत्वपूर्ण फैसले लिए जाते हैं, जिसका असर देश के आम से लेकर खास आदमी तक होता है. इसकी तैयारी के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण विभिन्न इंडस्ट्री लीडर्स और पक्षकारों के साथ बातचीत भी कर रही हैं, जिससे देश की विकास दर को आगे बढ़ाने वाला बजट पेश किया जा सके.
बीते कई वर्षों से आम बजट को एक फरवरी को पेश किया जा रहा है. इस कारण उम्मीद है कि इस बार भी वित्त मंत्री 1 फरवरी, 2025 को सुबह 11 बजे बजट पेश कर सकती हैं. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. सीतारमण द्वारा अब तक छह पूर्ण बजट और दो अंतरिम बजट पेश किए जा चुके हैं. इस बार वह आठवां पूर्ण बजट पेश करेंगी.
कंक्रीट की ईंटें बनाने वाले लघु उद्योग के मालिक को मिला 2 अरब 10 करोड़ का बिल
इस बार 1 फरवरी, 2025 को शनिवार पड़ रहा है. ऐसे में बहुत से लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या वीकेंड पर बजट पेश किया जा सकता है. इतिहास में कई ऐसे मौके आए हैं, जिसमें शनिवार को भी बजट पेश किया गया है. ऐसे में उम्मीद है कि शनिवार को भी बजट पेश किया जा सकता है.
बजट के दिन शेयर बाजार भी खुला रहेगा.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया कि आम बजट पेश होने के चलते 1 फरवरी, 2025 को शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन रखा गया है. इस ट्रेडिंग सेशन में आम दिनों की तरह ही कारोबार होगा. प्री-ओपन सेशन सुबह 9 बजे से लेकर सुबह 9 बजकर 08 मिनट तक होगा. इसके बाद सुबह 9 बजकर 15 मिनट से लेकर दोपहर 3 बजकर 30 मिनट तक एक सामान्य कारोबारी सत्र होगा.
America के लॉस एंजिल्स क्षेत्र में लगी भीषण आग, करीब 10,000 घर और इमारतें जलकर राख
इससे पहले 1 फरवरी, 2020 और 28 फरवरी, 2015 को शनिवार के दिन आम बजट के कारण बाजार खुले थे. शेयर बाजार के लिए बजट एक महत्वपूर्ण इवेंट होता है. बजट में हुए ऐलानों के आधार पर नई पोजीशन बनाते हैं और पुरानी पोजीशन से निकलते हैं. वहीं, कुछ ट्रेडर्स भी इस दिन बाजार में आए उतार-चढ़ाव का फायदा उठाते हैं.
एक फरवरी, 2024 को अंतरिम बजट में निफ्टी 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ था. लोकसभा चुनाव के बाद 23 जुलाई, 2024 को पेश किए गए पूर्ण बजट के दिन निफ्टी 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ था.
(आईएएनएस)
WATCH LIVE TV