नई दिल्ली : कर्ज में डूबी सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया (Air India) की बिक्री के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाकर टाटा संस  (Tata Sons) ने इसका मलिकाना हक फिर से हासिल कर लिया है. नीलामी प्रक्रिया के दौरान टाटा संस की इकाई Talace Pvt Ltd ने सबसे ज्यादा 18000 करोड़ रुपये की बोली लगाकर यह सौदा अपने नाम कर लिया. यह सौदा इस साल दिसंबर के अंत तक पूरा हो जाने की उम्मीद है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस एयरलाइन की शुरुआत जेआरडी टाटा ने 1932 में टाटा एयरलाइंस के तौर पर की थी. आजादी के बाद उड्डयन सेवाओं के राष्ट्रीयकरण के बाद इसका नाम बदलकर एयर इंडिया कर दिया गया था. 68 साल बाद एयरलाइंस एक बार फिर टाटा संस के हाथ में आने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.


ट्विटर पर लोगों ने टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा को बधाइयां देना शुरू कर दिया. वहीं मीम्स भी जमकर शेयर किए गए. एक यूजर ने बधाई देते हुए लिखा कि अब सुरक्षित हाथों में है एयर इंडिया. Benjamin Chiklu नाम के एक यूजर्स रतन टाटा के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- सर मुझे सीईओ बना दो. आप बुढ़ापे में ये सब संभाल नहीं पाओगे. मैंने बायो भी चेंज कर लिया है.



 


एक यूजर Kaagaz Scanner ने मीम्स शेयर कर लिखा-विस्तारा और एयर इंडिया दोनों पर अब टाटा संस का मलिकाना हक है. इससे दूसरी एयरलाइंस कहेंगी-अब अंडरग्राउंड होने का समय आ गया. 



 


एक यूजर ने मीम्स शेयर करते हुए लिखा- जिसका था उसे, उसका मिल गया. एयर इंडिया वापस मिलने पर रतन टाटा सर को बधाई. इसे कहते हैं गुड डील.



 


एक अन्य यूजर ने रतन टाटा की बधाई देते हुए लिखा - यह ऐसा है जैसे एयर इंडिया मायके आई. मुझे विश्वास है कि अब यात्रियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी.