Rapido News: घरेलू राइड-शेयरिंग प्लेटफॉर्म 'रैपिडो' ने वित्त वर्ष 2014 में 371 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया, जबकि वित्त वर्ष 2023 में कंपनी को 675 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. नियंत्रित व्यय ने कंपनी को वित्त वर्ष 2023 में 675 करोड़ रुपये से वित्त वर्ष 2024 में घाटे में लगभग 45 प्रतिशत की कटौती करने में मदद की, क्योंकि नियोजित पूंजी पर रिटर्न (आरओसीई) और ईबीआईटीडीए मार्जिन क्रमशः -90.7 प्रतिशत और -52.5 प्रतिशत रहा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने वित्तीय आंकड़ों के अनुसार, स्विगी समर्थित प्लेटफॉर्म ने पिछले वित्त वर्ष में 1 रुपये कमाने के लिए 1.65 रुपये खर्च किए. वित्त वर्ष 2023 में 443 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 2024 में इसका परिचालन राजस्व लगभग 46 प्रतिशत बढ़कर 648 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी की परिवहन सेवाओं ने परिचालन राजस्व का 55.9 प्रतिशत बनाया, जो वित्त वर्ष 24 में 48.4 प्रतिशत बढ़कर 362 करोड़ रुपये हो गया. रैपिडो ने कर्मचारियों की लागत में 16.9 प्रतिशत की कटौती कर 172 करोड़ रुपये कर दिए. 


AI के युग में रोजगार के खुलेंगे नए अवसर, जानें क्या कहती है एआई की लेटेस्ट रिपोर्ट


रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के साथ अपने वित्तीय विवरणों के अनुसार, कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में अपने बैंक बैलेंस (नकद समकक्षों को छोड़कर) में 88 प्रतिशत की गिरावट देखी, जो 16.39 करोड़ रुपये था. सितंबर में रैपिडो ने अपनी सीरीज ई-फंडिंग में 200 मिलियन डॉलर जुटाए, जिससे इसका मूल्यांकन 1.1 बिलियन डॉलर से अधिक हो गया. फंडिंग राउंड का नेतृत्व वेस्टब्रिज कैपिटल ने किया. इसमें मौजूदा निवेशक नेक्सस के साथ-साथ नए निवेशकों थिंक इन्वेस्टमेंट्स और इनवस ऑपर्च्युनिटीज ने भी भाग लिया.


रैपिडो के सह-संस्थापक अरविंद सांका ने एक बयान में कहा, पिछले एक साल में हमने वृद्धि का अनुभव किया है. हमारी डेली राइड 2.5 मिलियन तक बढ़ गई है. यह निवेश हमें अपनी सेवाओं में इनोवेशन और सुधार जारी रखने में सक्षम बनाएगा, जिससे हम अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा दे सकेंगे. साल 2015 में स्थापित रैपिडो ने मेट्रो शहरों से आगे बढ़कर देशभर के टियर 2 और 3 शहरों सहित 100 से अधिक शहरों में अपनी उपस्थिति स्थापित की है. कंपनी की योजना बाइक-टैक्सी, तिपहिया वाहन और टैक्सी-कैब सहित सभी कैटेगरी में अपने परिचालन को बढ़ाने की है. अप्रैल 2023 में कंपनी ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी सेवा स्विगी के नेतृत्व में 180 मिलियन डॉलर जुटाए. 


(आईएएनएस)


WATCH LIVE TV