Canada में हिंदू सभा मंदिर पर हमले को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा...
Khalistani Attack On Temple: रविवार को ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर के पास खालिस्तानी चरमपंथियों का प्रदर्शन चल रहा था. देखते ही देखते इस प्रदर्शन ने हिंसात्मक रूप ले लिया. इस दौरान मंदिर के भक्तों पर हमला भी किया गया.
Khalistani Attack News: रविवार को ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर के पास खालिस्तानी चरमपंथियों के प्रदर्शन ने हिंसात्मक रूप ले लिया, जिसमें मंदिर के भक्तों पर हमले की खबर है. इस घटना की कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सहित कई नेताओं ने कड़ी निंदा की है. ट्रूडो ने कहा, 'ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा अस्वीकार्य है. हर कनाडाई को अपनी आस्था की स्वतंत्रता और सुरक्षा का अधिकार है. उन्होंने पील पुलिस का शुक्रिया भी अदा किया, जिन्होंने तुरंत कार्रवाई की और समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित की.
कनाडा के सांसद चंद्र आर्य ने इस घटना पर कड़ा विरोध जताते हुए इसे खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा 'लक्ष्मण रेखा पार करने' जैसा बताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'आज कनाडा के खालिस्तानी चरमपंथियों ने एक लाल रेखा पार की है. मंदिर के अंदर हिंदू-कनाडाई भक्तों पर हमले से खालिस्तानी हिंसात्मक चरमपंथ की गंभीरता का अंदाजा होता है.
Chhath Puja 2024: यहां जानें चार दिन चलने वाले छठ पर्व की विशेषता और महत्व
टोरंटो के सांसद केविन वुओंग ने भी कड़ा विरोध जताया और कहा कि कनाडा अब उग्रवादियों के लिए सुरक्षित ठिकाना बन गया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'हिंदू-कनाडाई समुदाय पर हमला होना चिंताजनक है. हमारे नेताओं ने हिंदू, ईसाई और यहूदी कनाडाई नागरिकों को सुरक्षित रखने में विफलता दिखाई है. हम सभी को शांति से प्रार्थना करने का अधिकार है.
इस हमले के बाद हिंदू कनाडियन फाउंडेशन ने घटना का एक वीडियो साझा किया और बताया कि खालिस्तानी चरमपंथियों ने मंदिर में बच्चों, महिलाओं और पुरुषों पर हमला किया. पिछले साल भी इसी तरह की घटनाएं सामने आई थीं, जैसे विंडसर के एक हिंदू मंदिर पर भारत-विरोधी चित्र बनाए गए थे. इस प्रकार की घटनाएं धार्मिक असहिष्णुता और कट्टरपंथ के बढ़ते प्रभाव को दर्शाती हैं. ऐसे हमलों ने भारत-कनाडा संबंधों को प्रभावित किया है. प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में संलिप्त होने के आरोप लगाए थे, जिन्हें भारत ने बेतुका और प्रेरित बताया.
(आईएएनएस)
WATCH LIVE TV