Chandigarh News: अंग ट्रांसप्लांट में पीजीआईएमईआर हुआ सम्मानित! मिले पुरस्कार
Chandigarh News in Hindi: पीजीआईएमईआर (PGIMER) के रीनल ट्रांसप्लांट सर्जरी विभाग द्वारा तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ.
Chandigarh News in Hindi: पीजीआईएमईआर (PGIMER) के रीनल ट्रांसप्लांट सर्जरी विभाग द्वारा तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ. जिसमें अंग प्रत्यारोपण (Organ Transplant) में पांच दशकों की उपलब्धियों का जश्न मनाया गया. साथ ही इस क्षेत्र में नए सहयोग और उत्कृष्टता का मार्ग पर चलने वालों का धन्यवाद भी किया गया.
वहीं, इस मौके पर 300 से अधिक वैश्विक विशेषज्ञ, चिकित्सक और नीति निर्माता पहुंचे. इस दौरान नीति आयोग के सदस्य वी.के. पॉल ने पीजीआईएमईआर के योगदान के बारे में बात करते हुए उनसे उन्नत प्रत्यारोपण (Transplant) केंद्रों को डिजाइन करने के लिए आग्रह किया, ताकि इस चीज को आसान बनाया जा सके.
बता दें, इस शिखर सम्मलेन में मुकुट मिंज और विनय सकुजा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही कार्यक्रम में पीजीआईएमईआर को त्वचा बैंकिंग के लिए लाइसेंस का पुरस्कार, पैनक्रियाज ट्रांसप्लांट सोसाइटी का शुभारंभ और पीजीआई चंडीगढ़ में प्रोटोकॉल का विवरण देने वाली "ट्रांसप्लांट मैनुअल" पुस्तक को भी लॉन्च किया गया.
वहीं, इस सम्मेलन में एक सर्जिकल 'हैंड्स-ऑन' कार्यशाला आयोजित की गई, जो उत्तरी भारत में पहली बार हुआ है. इसमें अग्न्याशय प्रत्यारोपण (Pancreas Transplant), इम्यूनोसप्रेसिव थेरेपी (Immunosuppressive Therapy)और किडनी प्रत्यारोपण (Kidney Transplant) के सर्जिकल पहलुओं सहित विभिन्न विषयों को संबोधित किया गया.