Chandigarh Weather Updates: चंडीगढ़, जिसे सिटी ब्यूटीफूल कहा जाता है इन दिनों में मौसम के अलग-अलग रंग दिखा रहा है.  दिन में जहां तेज धूप खिल रही है, वही सुबह और रात के समय घनी धुंध परेशानी बढ़ा रही है. सोमवार की रात चंडीगढ़ में घना कोहरा छाया रहा और तेज हवाएं चली. हालांकि मंगलवार सुबह तक कोहरा छंट गया और 9 बजे  हल्की धूप निकल आई, जिससे ठंड से थोड़ी राहत मिली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग के अनुसार, अगले दिनों तक चंडीगढ़ ट्राईसिटी (चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली) में घनी धुंध का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. सुबह, शाम और रात के समय कोहरे की वजह से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, बारिश की कोई संभावना नहीं है. 


 ये भी पढ़े-: Nepal Earthquake: नेपाल-तिब्बत सीमा पर 7.1 तीव्रता का भूकंप आने से 32 लोगों की मौत


सोमवार को चंडीगढ़ में दिनभर तेंज धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिली. लेकिन शाम होते ही मौसम बदल गया और ठंड बढ़ने लगी. रात में घनी धुंध छा गई, जिससे सड़को पर घना अंधेरा हो गया और यात्रा कर रहे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने 9 जनवरी तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि 10 जनवरी  को यलो अलर्ट किया गया है. इस हफ्ते मौसम में बदलाव हो सकता है और हल्की बारिश की संभावना भी है.


मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 22.8C और न्यूतम तापमान 9.8सC दर्ज  कीया गया. पिछले तीन दिनों में तापमान में गिरावट के बजाय बढ़ोतरी हुई है. सोमवार देर रात को सड़कों पर घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को काफी मुश्किलें हुई जिससे लोग अपने वाहनों की डिप्पर लाईट का इस्तेमाल करते नजर आए.