Haryana News: किरण चौधरी और बेटी श्रुति चौधरी BJP में हुई शामिल, कांग्रेस को मिला बड़ा झटका
Haryana News: भिवानी के तोसम से MLA किरण चौधरी आज बीजेपी में शामिल हो गई हैं. कल किरण ने अपनी बेटी श्रुति के साथ कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और घोषणा की थी कि दोनों आज 19 जून को भाजपा में शामिल होंगे.
Haryana News: किरण और श्रुति दोनों ने मंगलवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजे अपने अलग-अलग त्यागपत्र में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए आरोप लगाया कि पार्टी की राज्य इकाई को "निजी जागीर" की तरह चलाया जा रहा है.
69 वर्षीय चौधरी तोशाम से मौजूदा विधायक हैं और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की पुत्रवधू हैं, जबकि उनकी बेटी श्रुति चौधरी राज्य कांग्रेस इकाई के चार कार्यकारी अध्यक्षों में से एक हैं. पूर्व कांग्रेस नेता किरण चौधरी अपनी बेटी श्रुति चौधरी के साथ हरियाणा CM नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और भाजपा नेता तरुण चुघ की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुईं.
किरण चौधरी लोकसभा चुनाव में अपनी बेटी श्रुति चौधरी की भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से टिकट कटने के बाद से ही नाराज दिख रही थी. किरण ने खुलकर मीडिया के सामने कई बार राजनीतिक तौर पर उन्हें खत्म करने की साजिश रचने के आरोप लगाए. किरण चौधरी को भाजपा हरियाणा से राज्यसभा भेज सकती है. श्रुति चौधरी को तोशाम से विधानसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है.
लोकसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस ने 10 में से 5 सीटें जीती थी. इसके अलावा 90 विधानसभा में से 46 पर कांग्रेस और 44 भाजपा जीती थी. ऐसे में 3 महीने बाद विस चुनाव में कांग्रेस के लिए माहौल अच्छा माना जा रहा था लेकिन अब पूर्व सीएम बंसीलाल परिवार का भाजपा में जाना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.