हिमाचल के 2014 बैच के IAS अफसर पंकज राय को चंडीगढ़ PGI का डिप्टी डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन किया गया नियुक्त
Chandiagrh News: हिमाचल प्रदेश कैडर (Himachal Pradesh Cader) के 2014 बैच के IAS अधिकारी पंकज राय को पीजीआई चंडीगढ़ (PGI, Chandigarh) का डिप्टी डायरेक्टर एडमिन (डीडीए) नियुक्त किया गया है.
Chandiagrh News: मंगलवार को हिमाचल प्रदेश कैडर (Himachal Pradesh Cader) के 2014 बैच के IAS अधिकारी पंकज राय को पीजीआई चंडीगढ़ (PGI, Chandigarh) का डिप्टी डायरेक्टर एडमिन (डीडीए) नियुक्त किया गया है. केंद्रीय परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्रालय ने इनके नाम पर मोहर लगाई है. ऐसे में केंद्र सरकार ने हिमाचल के मुख्य सचिव (Himachal Chief Secretary) को पत्र लिखकर उन्हें रिलीव करने को कहा है.
बता दें, पंकज राय (Pankaj Rai) हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के डिप्टी कमिश्नर हैं. वह 2027 में सेवानिवृत्त (Retired) होंगे. वहीं, पैनल में दूसरे स्थान पर 2011 बैच के आईएएस ललित जैन थे. जानकारी के अनुसार, वह निदेशक पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी हैं और चंडीगढ़ के पूर्व सांसद सत्यपाल जैन के भतीजे हैं.
हिमाचल सरकार से नाराज हाटी समुदाय के लोग, जिला मुख्यालय नाहन में किया विशाल धरना प्रदर्शन
जानकारी के लिए बता दें, PGI में डिप्टी डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन का पद 15 नवंबर से खाली चल रहा था. इस पद पर पहले कुमार गौरव धवन कार्यरत थे. गौरव धवन का कार्यकाल समाप्त होने के बाद वित्तीय सलाहकार एफए कुमार अभय को कार्यवाहक डीडीए बनाया गया था. ऐसे में पीजीआई प्रशासन ने 10 उम्मीदवारों के नाम केंद्र को भेजे थे.