Haryana News: जेपी नड्डा ने जींद में किया रोड शो, PM मोदी के 10 साल के कार्यकाल की जमकर की तारीफ
Jind News: सोनीपत से पार्टी प्रत्याशी मोहनलाल बड़ोली के पक्ष में जेपी नड्डा ने जींद में प्रचार किया. पढ़ें पूरी खबर...
JP Nadda News: आज जिला जींद मुख्यालय पर सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी मोहनलाल बड़ोली के पक्ष में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी ने प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनसमुह को संबोधित किया. इस अवसर पर शहर के बाजारों से रोड शो भी निकाला गया, जिसमें उनके साथ प्रत्याशी मोहनलाल बड़ोली एवं स्थानीय विधायक डॉक्टर कृष्ण मिढा भी मौजूद रहे.
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में समुचा भारत बदल रहा है और बुलंदीयों को छू रहा है. अर्थ व्यवस्था के क्षेत्र में भी मजबूती हुई है. इस चुनाव में बीजेपी 400 पार करके तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की अगुवाई में सरकार बनाने जा रही है. हर तरफ से जनता का भारी जनसमर्थन मिल रहा है.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका शासन काले घोटाले से भरा हुआ था, जिसमें कोयला घोटाला, 2जी घोटाला, पनडुब्बी घोटाला शामिल है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें भी अब अपने बच्चे की चिंता हो रही है. उन्होने कहा कि अब पहले वाला भारत नहीं रहा.
दस साल पहले लोग समझते थे कि देश का क्या बनेगा, लेकिन दस साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज में देश ने चहुमुखी तरक्की की है.पहले भारत को दवाइयों, मशीनरी, मोबाइल और अन्य वस्तुओं के लिए दूसरे देशों के आगे हाथ फैलाना पड़ता था, लेकिन अब हमारा देश दूसरे देशों की मदद कर रहा है.
उन्होंने कहा कि आज अमरीका, रूस और अन्य बड़े देशों की आर्थिक स्थिति डावाडोल हो रही है. जबकि पीएम मोदी की अगुवाई में भारत आर्थिक तौर पर मजबूत हो रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भारत ने दूसरे देशों को वैक्सीन की सप्लाई की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में अनेकों जनकल्यानकारी योजनाएं शुरू कर देश के हर वर्ग को मजबूत बनाया है. देश के करोड़ों लोग प्रधानमंत्री द्वारा चलाई कल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठा कर बहुत खुश हैं और देश की जनता अब उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री चुनेंगे.