Om Prakash Chautala Death: हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को इनेलो सुप्रीमो और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. उनका अंतिम संस्कार 21 दिसंबर को सिरसा में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. हरियाणा के पांच बार मुख्यमंत्री रहे ओम प्रकाश चौटाला का शुक्रवार को गुरुग्राम स्थित उनके आवास पर निधन हो गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहा गया है कि "राजकीय शोक के दौरान, पूरे राज्य में उन सभी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, जहां इसे नियमित रूप से फहराया जाता है. इसमें इस अवधि के दौरान राज्य सरकार के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं और कोई आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा. आदेश में यह भी कहा गया है कि हरियाणा सरकार ने दिवंगत आत्मा के सम्मान में शनिवार को सभी सरकारी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है."


ये भी पढ़े-: Om Prakash Chautala Death: हरियाणा के दिग्गज नेता जिनका राजनीतिक सफर उतार-चढ़ाव और विवादों से रहा भरा, जानें इनसाइड स्टोरी


ओम प्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार दोपहर 3 बजे उनके पैतृक गांव सिरसा जिले के तेजा खेड़ा फार्म में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व सीएम के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, "हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. वह कई वर्षों तक राज्य की राजनीति में सक्रिय रहे और चौधरी देवी लाल जी के कार्यों को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास करते रहे. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. ओम शांति."



हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने भी पूर्व सीएम के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, "इनेलो सुप्रीमो एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला जी का निधन अत्यंत दुःखद है. उन्हें मेरी विनम्र श्रद्धांजलि. उन्होंने जीवन भर प्रदेश और समाज की सेवा की. यह देश और हरियाणा प्रदेश की राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है. मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें."