Panchkula News: पंचकूला में महिला से 2 करोड़ की ठगी! BCCI, ऋषभ पंत और अनुराग ठाकुर का नाम लेकर बड़ा खेल
Panchkula Fraud Alert: पंचकूला में एक महिला के साथ ऐसा ठगी का मामला आया सामने की महिला का आरोप बीसीसीआई से लेकर मशूहर क्रिकेटर रिषभ पंथ से लेकर हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम प्रेम धूमल से लेकर अनुरॉन्ग ठाकुर का नाम लेकर महिला से 2 करोड़ की ठगी की गई है.
Panchkula Fraud/दिव्या रानी: पंचकूला के सेक्टर 15 की रहने वाली सिंह के साथ एक ऐसे ठगी का मामला सामने आया है जिसकी इंनवस्टिगेशन जांच खुद पंचकूला की डीसीपी हिमाद्रि कौशिक खुद देख रहे है, क्योंकि मामला छोटा नही है. क्योंकि महिला के साथ जिन लोगों के नाम लेकर ठगी की गई वो कोई आम लोग नहीं जिसकी अभी जांच चल रही है. इनकी नकली आईडी बनाकर बात हुई या वो सच है जैसे कि भारत के इंडियन प्लेयर रिषभ पंथ और अब पंचकूला पुलिस के बड़े अधकारीयों के होश उड़ गए है क्योंकि पुलिस कंप्लेट में काफी बड़े बड़े दिग्जो का नाम सामने आए है.
पीड़ित महिला गीतांजलि ने बताया कि उसके पास हर चीज के सबूत है जैसे व्हाटसअप चैट और उनके स्क्रीन शॉट और कुछ रिकॉर्डिंग यहां तक की जो पैसे ट्रांसफर किये, उनके एकाउंट में गए, उनके सबूत भी महिला के पास माजूद है जो सब सबूत पुलिस को सौंप दिए है.
पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसका बेटा जिसकी उम्र 17 साल हैजो कि हिमाचल प्रदेश के कसौली के एक निजी स्कूल में पड़ता हैऔर वही होस्टल में रहता है और वही पर एक करन पान्टां नामक युवक उसी स्कूल में क्रिकट कोच था. करन पान्ता की किसी तरह से गीतांजलि के साथ बात शुरू हो गयी क्योंकि गीतांजलि का बेटा उसी करन पानटा से क्रिकेट सीखता था तो एक दिन करण दीपाजलि के घर पंचकूला के सेक्टर 15 आया। वहां आकर बोला कि आपका बेटा काफी अच्छा क्रिकेट खेलता है. कुछ पैसा लगेगा पर आपका बेटा नेशनल खेल जाएगा और मेरी ऊपर तक जान पहचान है. रिषभ पंथ क्रिकेटर मेरा अच्छा दोस्त है और अनुरंग ठाकुर के साथ भी मेरे अच्छे संबंध है और मेरी बीसीसीआई में काफी अच्छी चलती है और क्रिकेटर एमएस धोनी के साथ भी खेल चुका हूं. मेरे दादाजी शिमला में जज है और मेरे पिताजी शिमला के मेयर है. आपका बेटे को नेशनल खिलवा दूँगा और आईपीएल में भी खिलवा दूँगा मेरी ऊपर तक अछि सेटिंग है और गीतांजलि को काफी लालच दिया.
करण पान्टा ने अगले दिन ही दीपाजलि को फोन करने शुरू कर दिये की आप जल्दी पैसे ट्रांसफर करिए मेरी ऊपर बात होगयीं है. तभी दीपाजलि ने पैसे ट्रांसफर करने शुरू कर दिये. करीब 4 महीनों में गीतांजलि ने करन पान्ता को 2 करोड़ तक ट्रांसफर किये. पीड़ित महिला दीपाजलि ने कुछ व्हाटसअप चैट भी पुलिस को दी है जिसमें एक युवक अनुरंग ठाकुर का नाम लेकर पीड़ित महिला से पैसे की डिमांड कर रहा है और उसके एकाउंट में भी 30 से 35 लाख पीड़ित महिला ने डलवाये जिसकी पुलिस जांच कर रहे है. यहां तक कि करण पान्ता ने महिला को ये भी बताया कि उसके पिता जी शिमला के मेयर है। उनकी हिमाचल पर्देश में बहुत चलती है. और उसके दादा शिमला कोर्ट में जज है। अब पुलिस जांच करेगी कि ये सब बातें सच है। या महिला से पैसे ऐंठने के लिए झूठ बोला गया था. महिला ने सभी चैट और रिकॉर्डिंग पुलिस को दी है.
इनकम टैक्स के कागज पेश करके आत्महत्या तक करने के नाम पर भी लिए 85 लाख। अब जांच का विषय की वो लेटर असली या नकली. पीड़ित महिला दीपजलि ने पुलिस को बताया कि मुझे एक इनकम टैक्स का लेटर भेजा गया और कहा गया कि मैं आत्महत्या कर रहा हूँ. मुझे 85 लाख इनकम टैक्स में जमा करवाने है. महिला ने बताया कि पहले ही करन पान्टां मेरे से एक करोड़ ले चुका था। तब मैं काफी डर गई। और मैंने करन पान्ता को काफी समझाया पर वो आत्महत्या करने को बोली जा रहा था. तब उसने मेरे से कहा कि एक आखरी बार आप मदद करदो आप मुझे 85 लाख की मदद करदो। मैंने तब उसके एकाउंट में 85 लाख दिए. पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पास 85 लाख जो करन पान्टां के खाते में मैंने पैसे ट्रांसफर किये उसके भी सभी सबूत है। और जो इनकम टैक्स का जो मुझे लेटर दिखाया गया, वो भी नकली था अब पुलिस उस लेटर का भी पता लगायेगी की वो लेटर असली है। या नकली। और उस लेटर पर इनकम टैक्स के काफी बड़े अधिकारियों के सिग्नेचर भी थे। वो असली थे। या करन पान्ता ने उन अधिकारियों के भी नकली सिग्नेचर करके पीड़ित महिला के साथ और 85 लाख की ठगी की। जिसकी जांच पुलिस करेगी.
पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि करण पान्टां यहां तक भी नही रुका उसने मुझे एक दिन इनकम टैक्स का एक लेटर भेजा जिसमें कहा कि जो आप पैसे मुझे भेज रहे हो मुझे इनकम टैक्स से गिरफ्तार करने के आर्डर आये है। और मुझे और उनको पैसे देने पड़ेगे। उस नाम पर भी मेरे से 30 से 35 लाख की ठगी की गई.
महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि अनुरंग ठाकुर का पिए बनकर भी की गई ठगी पुलिस के जांच का विषय की ये पिए असली या नकली यहां तक कि हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल का नाम लेकर भी ठगी। पुलिस कर रही गहनता से पूछताछ। महिला ने दोनों की व्हाटसअप चैट और फोन रिकॉर्डिंग्स भी पुलिस को सौपी है.
पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि अनुरंग ठाकुर के पीए का नाम लेकर भी मेरे से 50 लाख तक कि ठगी की गई। कि साब को पैसे देंगे तभी काम आगे होगा। पिए खुद अपने फोन से फोन करता और मैसेज करता था। यहां तक कि एक रिकॉर्डिंग में पीड़ित महिला से करण पान्ता बात करते हुए। बोल रहा है। कि अनुरंग ठाकुर जी कल आपके पैसे वापिस कर देंगे। यहाँ तक कि पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के नाम के भी पैसे लिए गए। पुलिस एक एक सबूतों को अच्छे से जांच कर रही है.
डीसीपी पंचकूला हिमाद्रि कौशिक का कहना है। कि ये मामला काफी बड़ा है इसलिए इस केस में खुद देख रही हूं। इसके लिए बिल्कुल स्टिक है। हम जो भी इसमें कसूरवार होगा उसके ऊपर उचित से उचित करवाई की जाएगी महिला ने काफी व्हाटसअप चैट कुछ रिकॉर्डिंग दी है। जिसकी जांच चल रही है.