Arijit Singh Concert in Chandigarh: लोगों के सबसे पसंदीदा सिंगर अरिजीत सिंह नवंबर 2023 में चंडीगढ़ आ रहे हैं. अरिजीत का नवंबर में लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट होने वाला है. लोगों में कॉन्सर्ट को लेकर उत्साह अभी से देखा जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवंबर में होगा अरिजीत का लाइव कॉन्सर्ट
चंडीगढ़ सेक्टर-34 के प्रदर्शनी मैदान में अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट पहले 27 मई को होने वाला था परंतु खराब मौसम के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था जिससे फैंस में बहुत निराशा देखी गई थी. पर फैंस के लिए अब यह एक बड़ी खुशखबरी है कि अरिजीत का लाइव कॉन्सर्ट नवंबर में होने जा रहा है.


कॉन्सर्ट मई में हुआ था स्थगित 
मई में स्थगित हुआ अरिजीत का लाइव कॉन्सर्ट अब 4 नवंबर को चंडीगढ़ सेक्टर-34 के प्रदर्शनी मैदान में होने वाला है. इस ख़बर से अरिजीत के चाहने वालों की खुशी का ठिकाना नहीं है. 


टिकट डिटेल
कॉन्सर्ट की टिकट बिकनी शुरू हो चुकीं हैं. कॉन्सर्ट में टिकट विकल्पों की कई श्रेणियां हैं जो आपको खड़े क्षेत्र या बैठने वाले क्षेत्र में प्रवेश प्रदान करती हैं. टिकट को 4 श्रेणियां में बांटा गया है जो डायमंड, प्लैटिनम, गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंज है. ब्रॉन्ज़ क्षेत्र दर्शकों के लिए खड़े होने का होगा और बाकि के क्षेत्रों में बैठने की सुविधा होगी. 


पार्किंग व्यवस्था
बता दें कि अरिजीत सिंह के लाइव कंसर्ट के मद्देनजर चंडीगढ़ सेक्टर-34 स्थित प्रदर्शनी मैदान के आसपास के इलाकों में वाहनों की आवाजाही पर रोक भी लगा दी जाएगी और कुछ रुट डाइवर्ट भी कर दिए जाएंगे. पार्किंग की व्यवस्था की बात करें तो डायमंड और प्लैटिनम टिकट वालों के लिए प्रदर्शनी मैदान के आस पास होगी. बाकी लोगों के लिए पार्किंग थोड़ी दूर रखी जाएगी.   


पुलिस ने यातायात की भीड़ को कम करने के लिए लोगों से आग्रह भी किया कि कार्यक्रम देखने के लिए कार पूलिंग और टैक्सी का इस्तेमाल करें.