Chhath Puja 2024: इस जगह पर द्रोपदी ने की थी छठ पूजा, पांडवों ने यहीं से भागकर बचाई थी अपनी जान
Chhath Puja 2024: बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड में एक ऐसी जगह है, जिसे लेकर कहा जाता है कि इस जगह पर द्रोपदी ने छठ पूजा की थी. पांडवों ने भी इसी जगह से भागकर अपनी जान बचाई थी.
Chhath Puja 2024: बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड में स्थित भगवानपुर कमला गांव का देवखाल चौर महाभारत कालीन इतिहास से जुड़ा एक महत्वपूर्ण स्थल है. यह स्थान पांडवों के लाक्षागृह कांड से संबंधित माना जाता है, जहां से पांडवों ने सुरंग के माध्यम से निकलकर जान बचाई थी. इस घटना के बाद, कार्तिक मास में द्रोपदी ने इसी घाट पर छठ पूजा की थी.
स्थानीय मान्यताओं के अनुसार, पांडव स्थान (पांड़) में हुए लक्षागृह कांड के दौरान द्रोपदी ने देवखाल चौर के सीढ़ी घाट पर छठ पूजा की थी. कहा जाता है कि उस समय दैविय शक्तियों के कारण इस चौर में पानी कभी नहीं सूखता था, भले ही आसपास के क्षेत्रों में सूखा पड़ा हो. यही कारण है कि कमला और आस-पास के लोग यहां छठ पर्व मनाने के लिए आते हैं.
Chhath Puja 2024: यहां जानें चार दिन चलने वाले छठ पर्व की विशेषता और महत्व
गांव के निवासी राजेश कुमार बताते हैं कि हमारे पूर्वजों से सुना गया है कि पांडवों ने यहीं से भागकर अपनी जान बचाई थी. द्रोपदी ने यहां छठ पूजा की थी. उन्होंने यह भी बताया कि देवखाल चौर की मिट्टी उर्वरा शक्ति से भरी हुई है. यहां जयमंगला स्थान भी है, जो केवल बिहार में दो जगहों पर स्थित है. उनका कहना है कि इस स्थल का ऐतिहासिक महत्व है. इसे एक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाना चाहिए.
अधिवक्ता चंद्रकांत सिंह ने बताया कि इस स्थल के ऐतिहासिक महत्व के कारण लोगों की आस्था बढ़ी है. हाल ही में पर्यटन विभाग की टीम ने इस स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि पूर्वजों के अनुसार, यहां एक सुरंग थी जो बाद में कटाव के कारण बंद हो गई, लेकिन लोग इस घाट पर अपनी आस्था से छठ पूजा करते हैं.
कनाडा में हिंदू सभा मंदिर पर हमले को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा
स्थानीय समाजसेवी राजू सहनी ने अपने निजी फंड से घाटों का जीर्णोद्धार कराया है, जिससे लोगों को पूजा-पाठ में सुविधा हो सके. उनका मानना है कि इस स्थान का विकास होना चाहिए ताकि और अधिक लोग इसके ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को समझ सकें.
(आईएएनएस)
WATCH LIVE TV