Arvind Kejriwal News: `वैलकम बैक अरविंद केजरीवाल, we missed you`
Arvind Kejriwal Bail News: सुप्रीम कोर्ट ने शराब नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी है. इस फैसले के बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने `एक्स` पर ट्वीट करते हुए लिखा...
Arvind Kejriwal Bail News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आज फैसला सुनाया. कोर्ट ने सीएम केजरीवाल के शराब नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई की गिरफ्तारी और जमानत को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला सुनाते हुए उन्हें जमामत दे दी है.
सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद 'आप' सांसद राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा 'Welcome back Arvind Kejriwal, we missed you! इसके आगे उन्होंने लिखा, सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं, अंततः माननीय सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के बेटे अरविंद केजरीवाल को जेल की बेड़ियों से आजाद करने का फैसला सुना दिया है. माननीय Supreme Court का शुक्रिया!''
झूठ और साजिशों के खिलाफ लड़ाई में आज पुनः सत्य की हुई जीत
वहीं, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने 'X' पर लिखा 'झूठ और साजिशों के खिलाफ लड़ाई में आज पुनः सत्य की जीत हुई है. एक बार पुनः नमन करता हूं बाबा साहेब अंबेडकर जी की सोच और दूरदर्शिता को, जिन्होंने 75 साल पहले ही आम आदमी को किसी भावी तानाशाह के मुकाबले मजबूत कर दिया था.'
अरविंदर केजरीवाल को जमानत मिलने पर सुनीता केजरीवाल ने कहा...
मुख्यमंत्री अरविंदर केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने 'एक्स' पर लिखा, 'आप परिवार को बधाई. मजबूत बने रहने के लिए बधाई. हमारे अन्य नेताओं की जल्द रिहाई की भी कामना करती हूं.'
बता दें, जमानत मांगने के अलावा सीएम केजरीवाल ने शराब घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा उनकी गिरफ्तारी और उसके बाद रिमांड को चुनौती देते हुए एक अलग याचिका भी दायर की थी. पिछले सप्ताह न्यायमूर्ति कांत और न्यायमूर्ति भुइयां की खंडपीठ ने आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी और सीबीआई की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) एसवी राजू की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.