himachal: ऊना में ड्रग कारोबारियों पर कसी जा रही नकेल, पुलिस ने लिया एक्शन
एक युवक के पास से 6 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है. पुलिस ने दोनों मामलों में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुट गई है कि इन्हें ये ड्रग किसने दी और ये इस ड्रग को कहां तक पहुंचाने वाले थे.
राकेश मल्ही/ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. पुलिस की ओर से लगातार नशा कारोबारियों पर नकेल कसी जा रही है. इसके बावजूद ये नशाखोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में अब ऊना पुलिस ने सूचना के आधार पर 2 मामलों में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चिट्टे की बड़ी मात्रा भी बरामद की गई है. एक मामले में ऊना पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को पकड़ा है जिनके पास से करीब 21 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें- Neeraj Bawana: कौन है नीरज बवाना? सिद्धू मूसेवाला की मौत से क्या है तालुक?
पुलिस कर रही कार्रवाई
वहीं, दूसरे मामले में एक युवक के पास से 6 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है. पुलिस ने दोनों मामलों में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुट गई है कि इन्हें ये ड्रग किसने दी और ये इस ड्रग को कहां तक पहुंचाने वाले थे. फिलहाल पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी परवीन धीमान ने बताया है कि चिट्टे के मामले में 3 लोगों को पकड़ा गया है और पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है.
WATCH LIVE TV