Adani Group News: रिश्वत लेने के मामले में गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर को SEC ने भेजा नोटिस
Adani Group News: अदाणी ग्रुप के संस्थापक एवं चेयरमैन गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर को नोटिस जारी किया गया है. यह नोटिस एसईसी ने उन पर लगे आरोपों पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए जारी किया गया है.
Adani Group News: अदाणी ग्रुप के संस्थापक एवं चेयरमैन गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर को अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने उन पर लगे आरोपों पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए नोटिस भेजा है. अदाणी और उनके भतीजे पर अनुकूल सौर ऊर्जा अनुबंध हासिल करने के लिए 26.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर (2,200 करोड़ रुपये) की रिश्वत देने में शामिल होने का आरोप है.
अदाणी के अहमदाबाद स्थित शांतिवन फार्म हाउस और उनके भतीजे सागर के इसी शहर में बोदकदेव आवास पर समन भेजकर 21 दिनों के भीतर एसईसी को जवाब देने के लिए कहा गया है. न्यूयॉर्क पूर्वी जिला अदालत के माध्यम से 21 नवंबर को भेजे गए नोटिस में कहा गया है, इस समन की तामील के 21 दिनों के भीतर (जिस दिन आपको यह समन मिला, उसे छोड़कर)... आपको वादी (एसईसी) को संलग्न शिकायत का जवाब देना होगा या संघीय सिविल प्रक्रिया के नियम 12 के तहत एक प्रस्ताव तामील करना होगा.
Ramgarh Result: 'आम चुनाव में फिर होगा उलटफेर, BJP के प्रोपेगेंडा को करेंगे काउंटर'
इसमें कहा गया है, अगर आप जवाब देने में विफल रहते हैं, तो शिकायत में मांगी गई राहत के लिए आपके खिलाफ निर्णय लिया जाएगा. आपको अपना जवाब या प्रस्ताव भी अदालत में दाखिल करना होगा. गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर सहित सात अन्य प्रतिवादी, जो समूह की नवीकरणीय ऊर्जा इकाई अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में निदेशक हैं, लेकिन बुधवार को न्यूयॉर्क की एक अदालत में मुकदमा शुरू हुआ. इसके मुताबिक, इन लोगों ने अनुकूल सौर ऊर्जा आपूर्ति अनुबंध पाने के लिए लगभग 2020 और 2024 के बीच भारतीय सरकारी अधिकारियों को लगभग 26.5 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने पर सहमति जताई थी.
(भाषा)
WATCH LIVE TV