शिमला: छोटा शिमला थाने में हिमाचल प्रदेश राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन को आयोग के सचिव की ओर से दफ्तर में मारपीट करने का मामला सामने आया है. यह मामला 27 जून का है. जबकि छोटा शिमला में बीते दिन मंगलवार को FIR दर्ज हुई है. पुलिस ने रमेश चंद गंगोत्रा पुत्र जगत राम वीपीओ पर जो कि भद्रकाली तहसील घानारी जिला ऊना राज्य खाद्य आयोग में चेयरमैन के पद पर कार्यरत हैं ने मामला दर्ज करवाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- कांग्रेस प्रभारी का बड़ा बयान, हिमाचल की जनता ने बना लिया सरकार बदलने का मन


इन धाराओं के तहत हुआ मामला दर्ज
शिकायत में बताया गया है कि 27 जून को लगभग 11 बजे जब वह अपने कार्यालय में उपस्थित थे तो उस समय राज्य खाद्य आयोग के सचिव केआर सहजल उनके ऑफिस में आए और उन्हे पीटना शुरू कर दिया. मारपीट इतनी बुरी तरह की गई उसके नाक, मुंह और होंठ पर चोट तक आ गई, जिसके बाद छोटा शिमला थाने में IPC 353, 332 के तहत दर्ज कराई गई है. इस जांच का जिम्मा हेड कांस्टेबल नरेश कुमार को सौंपा गया है.


क्या है पूरा मामला?
यह पूरा मामला हाईप्रोफाइल होने के चलते पुलिस इसमें हर एंगल से जांच करने में कर रही है. पुलिस आज दोनों अधिकारियों से पूछताछ कर सकती है. शिकायतकर्ता का कहना है कि अफसर आयोग में अधिकारों, वित्त और गाड़ियों को लेकर नाराज हुआ था. 27 को जब वह अपनी कुर्सी पर बैठे हुए थे तो अफसर ने उन्हे पीटना शुरू कर दिया.


WATCH LIVE TV