JEE Advanced Result 2024: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास ने आज  संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस 2024 का परिणाम जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने JEE एडवांस 2024 परीक्षा दी थी, वे अब आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 कुल 48,248 उम्मीदवार पास 
पेपर 1 और पेपर 2 दोनों का स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. परिणाम में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंक, कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) और श्रेणी रैंक लिस्ट है. पेपर 1 और 2 दोनों के लिए उपस्थित होने वाले 180,200 उम्मीदवारों में से कुल 48,248 उम्मीदवार पास हुए हैं, जिसमें 7,964 लड़कियां शामिल हैं.


 यहां देखें तरीका
 सबसे पहले जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर 'Important Announcements' में 'IIT JEE Advanced Result 2024' रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
अब मांगी गई जरूरी क्रेडेंशियल्स डिटेल्स दर्ज करके लॉग इन करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
 जेईई एडवांस्ड रिजल्ट पेज डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

JEE Advanced Result 2024 Topper list


रैंक 1 - वेद लाहोटी - 355 अंक
रैंक 2 आदित्य - 346 अंक
रैंक 3 - भोगलापल्ली संदेश - 338 अंक
रैंक 4 - रिदम केडिया - 337 अंक
रैंक 5 - पुट्टी कुशल कुमार - 334 अंक
रैंक 6 - राजदीप मिश्रा - 333 अंक
रैंक 7 - द्विजा धर्मेशकुमार पटेल - 332 अंक
रैंक 8 - कोडुरु तेजेश्वर - 331 अंक
रैंक 9 - ध्रुविन हेमंत दोशी - 329 अंक
रैंक 10 - अल्लादाबोइना एस एस डी बी सिधविक सुहास - 329 अंक


चंडीगढ़ में डॉक्टर दंपति के पुत्र वेदांत सैनी ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस्ड 2024 में अखिल भारतीय रैंक 14 प्राप्त की, जिसके परिणाम रविवार सुबह घोषित किए गए.  वेदांत ने अप्रैल में घोषित जेईई मेन परिणामों में 100 का पूर्ण स्कोर प्राप्त किया. वह चंडीगढ़ के सेक्टर 32 में रहते हैं. वेदांत के पिता, डॉ शिव साजन सैनी, स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान में एसोसिएट प्रोफेसर हैं, जबकि उनकी मां, विधूषी महाजन, सेक्टर 32 के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक बाल रोग विशेषज्ञ हैं.