Anupam Kher News: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने अपने फैंस को एक टास्क दिया है. इसका संबंध फिल्म 'विजय 69' से है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके फैंस से छोटा सा सवाल किया. सवाल के साथ इनाम की घोषणा भी की. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, ये साइकिल पुरस्कार के रूप में जीतिए. इस साइकिल पर मैंने फिल्म 'विजय 69' की प्रैक्टिस की थी. मुझे यह साइकिल समीर ने भेंट की थी. विजय 69 को नेटफ्लिक्स पर देखें और यहां लिखें कि आपको यह फिल्म क्यों पसंद है या आपको इसमें सबसे ज्यादा क्या पसंद आया और इस प्यारी और नई साइकिल को पुरस्कार के रूप में जीत लीजिए. कुछ भी हो सकता है. जीवन चुनौतियों को स्वीकार करने के बारे में है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में अभिनेता साइकिल पर बैठे नजर आए. वीडियो में अनुपम खेर कह रहे हैं, दोस्तों मेरी फिल्म 'विजय 69' हाल ही में आई और नेटफ्लिक्स पर चल रही है. दर्शकों को मेरी फिल्म पसंद आई. मैंने फिल्म में साइकिल चलाई, तैराकी की और भी बहुत कुछ किया है. फिल्म एक ऐसे इंसान के बारे में है जो जोश और जज्बे से भरा है. 69 की उम्र में भी ट्रायथलॉन में हिस्सा लेता है.


Kedarnath पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान, पोस्ट शेयर करते हुए कहा...


उन्होंने कहा, मैंने इसी साइकिल पर अभ्यास किया और अब मैं यह किसी ऐसे इंसान को देना चाहता हूं, जो 'विजय 69' को देखे और बताए कि यह फिल्म स्पेशल क्यों है और उसे क्या बात सबसे पसंद आई? जवाब अनूठा और अलग होना चाहिए. मुझे आपका जवाब पसंद आया तो आप देश के किसी भी कोने में रहें, मैं यह साइकिल आप तक जरूर पहुंचा दूंगा.


सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार अभिनेता अनुपम खेर अपनी जिंदगी के खट्टे मीठे पलों को बड़ी खूबसूरती से प्रशंसकों के सामने पेश करते रहते हैं. मां दुलारी के साथ बनी रील और वीडियो नेटिजन्स को काफी पसंद है.



(आईएएनएस)


WATCH LIVE TV