Dinesh Phadnis News: CID के मशहूर एक्टर दिनेश फडनिस अब नहीं रहे, इंडस्ट्री में छाया गम का माहौल
Dinesh Phadnis News: दिनेश फडनिस की रात 12 बजे के करीब मुंबई के तुंगा अस्पताल में मौत हो गई.
Dinesh Phadnis News: सोनी टीवी के फेमस शो सीआईडी में फ़्रेड्रिक्स के नाम से पहचाने जाने वाले एक्टर दिनेश फडनिस का कल रात 4 दिसंबर को निधन हो गया. दिनेश को मुंबई के तुंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी रात 12 बजे के करीब मौत हो गई. इस दुख भरी खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री शॉक में है. उनके प्रिय जनों और फैंस के बीच उदासी का माहौल छाया है.
लिवर डैमेज होने के कारण दिनेश की हालत काफी गंभीर थी. अस्पताल में कुछ दिनों से वे वेंटीलेटर पर जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे थे. आज, यानी 5 दिसंबर को अभिनेता का अंतिम संस्कार दौलत नगर श्मशान, बोरीवली पूर्व में किया जाएगा.