Diljit Dosanjh News: अपने गानों से फैंस का दिल जीतने वाले सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने अपने जयपुर टूर के दौरान देश के प्रति प्यार का इजहार किया है. इस दौरान उन्होंने कहा, पगड़ी हम सबकी शान है. अपनी आवाज से दिल जीतने वाले गायक-अभिनेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर एक रील शेयर किया. रील में दिलजीत के साथ मंच पर एक प्रशंसक भी नजर आ रहा है, जो पारंपरिक राजस्थानी पगड़ी पहने हुए था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीडियो में दिलजीत कहते नजर आ रहे हैं, इनकी पगड़ी के लिए जोरदार तालियां. ये पगड़ी हमारी शान है, ये हमारे देश की खूबसूरती है. पगड़ी हमारा गौरव है. हर दो-तीन चार घंटे बाद हमारी बोली, खाना बदल हो जाता है. ये हमारे देश की खूबसूरती है. कोई जयपुर से है, कोई गुजरात, कोई दिल्ली से है, कोई हरियाणा से है, कोई पंजाब से है. हम सबसे प्यार करते हैं और हम सब देश को प्यार करते हैं.


Chhath Puja 2024: यहां जानें चार दिन चलने वाले छठ पर्व के हर दिन के नियम
 
दोसांझ ने आगे कहा, मेरे मारवाड़ी भाइयों के लिए तालियां बजाएं. दस शहरों के दौरे पर निकले दिलजीत हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे और कोलकाता जैसे कई शहरों में अपनी आवाज का जादू चलाते नजर आएंगे. इससे पहले 3 नवंबर को भोजपुरी अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव ने दिलजीत के 'दिल-लुमिनाटी इंडिया' कॉन्सर्ट को लेकर एक मजेदार कमेंट किया. 


खेसारी लाल यादव ने अपने एक स्टेज शो का वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, इल्लुमिनाती को पीछे छोड़कर यहां देखिए. वीडियो में खेसारी भीड़ को संबोधित करते हुए उनसे हाथ उठाकर जश्न मनाने को कहते नजर आ रहे हैं. इस बीच दिलजीत के वर्कफ्रंट की बात करें तो गायक अभी अपने कन्सर्ट को लेकर व्यस्त हैं. 01 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'भूल भुलैया 3' का टाइटल ट्रैक "हरे राम" को दिलजीत ने खास अंदाज में पेश किया है. 


इस जगह पर द्रोपदी ने की थी छठ पूजा, पांडवों ने यहीं से भागकर बचाई थी अपनी जान


ट्रैक को सबसे अलग बनाने वाली बात यह है कि इसमें इंटरनेशनल सनसनी पिटबुल ने रैप 'हरे राम-हरे कृष्ण' मंत्र के साथ बेहतरीन तरीके से मिलाया है, जबकि पंजाबी पावरहाउस दिलजीत दोसांझ ने अपनी अनूठी शैली पेश की है और नीरज श्रीधर ने हिंदी गायन को संभाला है. 


(आईएएनएस) 


WATCH LIVE TV