Sana Khan Second Pregnancy: बिग बॉस 6 का हिस्सा रह चुकीं पूर्व एक्ट्रेस सना खान के घर एक बार फिर से किलकारी गूंजने वाली हैं. सना दूसरी बार मां बनने वाली हैं. उन्होंने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान खुद सोशल मीडिया पर किया. सना खान पहले एक बेटे की मां हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सना खान और उनके पति अनस सैयद ने एक कोलाब वीडियो शेयर कर दोबारा माता-पिता बनने की खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की. वीडियो में लिखा है- 'अल्लाह के आशीर्वाद से हमारा तीन लोगों का परिवार अब चार होने जा रहा है. अल्हम्दुलिल्लाह, हमारा नन्हा मेहमान आने वाला है. सैयद तारिक जमील बड़ा भाई बनने को लेकर उत्साहित हैं.'



दूसरे बच्चे के लिए खुश हूं
वीडियो में आगे लिखा है 'हे अल्लाह, हम अपनी नई खुशी का स्वागत करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते. हमें अपनी प्रार्थनाओं में रखें. अल्लाह हमें आशीर्वाद दे, धन्यवाद.' इस वीडियो के साथ सना खान ने कैप्शन में एक लंबा नोट भी लिखा है. 


सना खान ने 2023 में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया
आपको बता दें कि सना खान को बिग बॉस 6 से काफी फेम मिला था. उन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म 'जय हो' से बॉलीवुड में एंट्री की. हालांकि, बाद में उन्होंने इस्लाम के लिए शोबिज को अलविदा कह दिया. 21 नवंबर 2021 को सना ने सूरत में मुफ्ती अनस सैयद से निकाह किया. 5 जुलाई 2023 को सना ने अपने पहले बच्चे सैयद तारिक जमील का स्वागत किया और अब डेढ़ साल बाद वह दोबारा मां बनने वाली हैं.