Dhanush-Kriti Sanon Movie Tere Ishk Mein: मंगलवार को अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म तेरे इश्क में का एक और टीजर रिलीज हो गया है. इसके साथ ही आनंद एल राय ने अपनी लीडिंग लेडी का चेहरा भी रिवील कर दिया है, जो रांझणा में सोनम कपूर के बाद धनुष का दिल तोड़ती नजर आएंगी. तेरे इश्क में के पहले टीजर में धनुष की आक्रामकता दिखी थी, वहीं दूसरे टीजर में कृति सनोन और उनका लचीलापन देखने को मिला है. गौरतलब है कि 'तेरे इश्क में' नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर धनुष की 'रांझणा' और सारा अली खान, अक्षय कुमार स्टारर 'अतरंगी रे' के बाद तीसरी हिंदी फिल्म है. इसके अलावा, तीनों ही फिल्मों का निर्माण आनंद एल राय ने किया है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धनुष 'तेरे इश्क में' नजर आएंगे
'रांझणा' में अपने पहले सहयोग के लगभग 12 साल बाद, आनंद एल राय और धनुष निर्देशक और अभिनेता के रूप में 'तेरे इश्क में' फिर से साथ आने के लिए तैयार हैं. आधिकारिक घोषणा एक मनोरंजक टीजर के माध्यम से की गई थी, जिसे प्रशंसकों ने बहुत पसंद किया. हालांकि, इसमें केवल धनुष ही थे. अब, निर्माताओं ने कृति सनोन की विशेषता वाला दूसरा टीजर जारी किया है. इस वीडियो में वह दंगों के बीच दिखाई दे रही हैं. आगे बढ़ते हुए, वह खुद पर पेट्रोल छिड़कती हुई दिखाई देती हैं. टीजर उनके सिगरेट जलाने के साथ समाप्त होता है. 



कृति ने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'तेरे इश्क में' का टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'कुछ प्रेम कहानियां आग की लपटों से उभरने के लिए ही बनी होती हैं. शंकर और मुक्ति इसका सबूत हैं... तेरे इश्क में.' कृति की यह दूसरी फिल्म है जिसे साउथ इंडियन भाषा में भी डब या शूट किया जाएगा. इससे पहले उन्होंने ओम राउत और प्रभास के साथ पैन इंडिया फिल्म 'आदिपुरुष' में काम किया था. यह फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज हुई थी. 


तेरे इश्क में
धनुष और कृति सनोन की 'तेरे इश्क में' 28 नवंबर 2025 को रिलीज होगी. यह फ़िल्म तमिल और हिंदी में सिर्फ़ सिनेमाघरों में रिलीज होगी. काम की बात करें तो कृति को आख़िरी बार अपनी होम प्रोडक्शन की फ़िल्म 'दो पत्ती' में देखा गया था, जबकि धनुष को आख़िरी बार 'कैप्टन मिलर' और 'रयान' में देखा गया था.