Malaika Arora Father Death: मलाइका के पिता की मौत की खबर सामने आने के बाद अभिनेता और फिल्म निर्माता अरबाज खान सबसे पहले मलाइका अरोड़ा की मां के घर पहुंचे. मंगलवार को मलाइका के पिता अनिल अरोड़ा की कथित तौर पर आत्महत्या कर ली गई. अरबाज को आयशा मैनर के अंदर टहलते हुए देखा गया, जहां मलाइका की मां जॉयस अरोड़ा रहती हैं.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल अरोड़ा भारतीय सीमावर्ती शहर फाजिल्का के एक पंजाबी हिंदू थे, जो भारतीय मर्चेंट नेवी में काम करते थे. मलाइका 11 साल की थीं और उनकी बहन अमृता 6 साल की थीं जब उनके माता-पिता अलग हो गए. मलाइका और अमृता अरोड़ा दोनों का पालन-पोषण उनकी मां जॉयस पॉलीकार्प ने किया.


अपने माता-पिता के अलगाव के बारे में बात करते हुए, मलाइका ने पहले एक पत्रिका से कहा था, "मेरे माता-पिता के अलगाव ने मुझे अपनी माँ को एक नए और अनोखे नजरिए से देखने का मौका दिया. मैंने एक दृढ़ कार्य नीति सीखी और हर सुबह उठकर वह सब कुछ करने का महत्व सीखा जो पूरी तरह से स्वतंत्र होने के लिए जरूरी है. वे शुरुआती सबक मेरे जीवन और पेशेवर यात्रा की आधारशिला हैं. मैं अभी भी पूरी तरह से स्वतंत्र हूँ; मैं अपनी आज़ादी को महत्व देती हूँ और अपनी शर्तों पर जीवन जीती हूं."


मलाइका और अरबाज शादी के 19 साल बाद अलग हो गए. दोनों का एक बेटा है- अरहान और तलाक के बाद भी उनके बीच सौहार्दपूर्ण संबंध हैं.