Mithun Chakraborty’s 1st Wife Dies: हाल ही में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का अमेरिका में निधन हो गया है. मशहूर डांसर और अभिनेत्री कल्पना अय्यर ने अपने सोशल मीडिया पेज पर यह जानकारी साझा की है. मिथुन और हेलेना की शादी सिर्फ चार महीने ही चली थी. अमिताभ बच्चन की फिल्म 'मर्द' में हेलेना ने खास किरदार निभाया था. लंबे समय से अमेरिका में रह रहीं हेलेना ने डेल्टा एयरलाइंस में भी काम किया था. अपनी एक पोस्ट में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खराब तबीयत के बारे में लिखा था, लेकिन मेडिकल हेल्प न लेने की वजह से 3 नवंबर 2024 को उनका निधन हो गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हेलेना ल्यूक की अंतिम पोस्ट
हेलेना ल्यूक की मौत के बाद उनका आखिरी फेसबुक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. हेलेना ने रविवार सुबह 9:20 बजे लिखा, ‘अजीब महसूस कर रही हूं. मिले-जुले भाव और कोई सुराग नहीं कि क्यों. बेचैन.’ लोग पोस्ट पर कमेंट कर अंदाजा लगा रहे हैं कि मौत से एक दिन पहले हेलेना को ऐसा क्यों महसूस हो रहा था. वहीं, उनके फैन्स ने पोस्ट पर कमेंट कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है.


हेलेना का अभिनय करियर
मनमोहन देसाई की ब्लॉकबस्टर मसाला फिल्म 'मर्द' में हेलेना ने ब्रिटिश रानी की भूमिका निभाई थी. उनका किरदार, लेडी हेलेन, पहले आज़ाद सिंह (दारा सिंह) और फिर उनके बेटे राजू/मर्द तांगेवाला (अमिताभ बच्चन) को बचाता है. फिल्म में अमिताभ का डायलॉग 'आज पता चला, सब गोरों का दिल काला नहीं होता मैडम' उस वक्त काफी मशहूर हुआ था.


इसके अलावा हेलेना कई अन्य फिल्मों में भी नजर आईं, जिनमें 'आओ प्यार करें', 'दो गुलाब' और 'साथ-साथ' जैसी फिल्में शामिल हैं. हालांकि बॉलीवुड में हेलेना का सफर ज्यादा लंबा नहीं रहा.


मिथुन चक्रवर्ती और हेलेना ल्यूक की शादी सिर्फ 4 महीने ही चली
रिपोर्ट्स की मानें तो मिथुन चक्रवर्ती की मुलाकात मॉडल-अभिनेत्री हेलेना ल्यूक से अभिनेत्री सारिका से ब्रेकअप के बाद हुई थी. कहा जाता है कि दोनों को पहली नजर में ही प्यार हो गया और उन्होंने शादी कर ली. उस समय मिथुन अपने करियर के शिखर पर थे और हेलेना उनकी पहली पत्नी थीं. हालांकि, शादी जल्द ही खत्म हो गई. शादी के महज चार महीने बाद हेलेना ने तलाक मांग लिया और बाद में मिथुन ने अभिनेत्री योगिता बाली से शादी कर ली.