Nirmala Mishra: जानी-मानी बंगाली सिंगर निर्मला मिश्रा (Nirmala Mishra) का हार्टअटैक आने से 81 साल की उम्र में निधन (Nirmala Mishra death) हो गया. रविवार 31 जुलाई रात करीब 12 बजे उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दें, निर्मला मिश्रा (Singer Nirmala Mishra) काफी चर्चित पार्श्व गायिका थीं. उन्होंने बंगाली ही नहीं बल्कि उड़िया गानों को भी अपनी आवाज दी थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- शहीद उधम सिंह की प्रतिमा को लेकर कांग्रेस पर उठे सवाल, परिवार ने आप से लगाई गुहार


सीएम ममता बनर्जी से जताया दुख
वह काफी समय से दक्षिणी कोलकाता के चेतला इलाके में रह रहीं थीं. निर्मला मिश्रा को बालकृष्ण दास पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. बताया जा रहा है कि निर्मला मिश्रा का अंतिम संस्कार कोरताला श्मशान घाट में किया जाएगा. गायिका के निधन पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जाहिर करते हुए कहा है कि ' मैं निर्मला मिश्रा के निधन से बेहद शोकाकुल हूं. 


ये भी पढ़ें- Aaj ka Panchang: आज हरियाली तीज पर सुहागिनें करें ये काम, जानें आज का पंचांग


यह हैं निर्मला मिश्रा के गाने
बता दें, सिंगर निर्मला मिश्रा का जन्म 1938 में दक्षिण 24 परगना के माजिलपुर में अधीन भारत में हुआ था. कुछ समय बाद वह परिवार के साथ कोलकाता के चेतला में रहने लगी थीं. निर्मला को बचपन से ही संगीत का काफी शौक था. यही वजह थी कि वह एक अच्छी गायिका बनीं. उन्होंने अपने करियर में 'अकाशे ने तरार दीप, 'उनमानो मोन स्वप्न मग्न, 'बालो तो अर्शी तुमी, 'जाए रे ए की बिराहे, 'अमेय बनशेर बंशी दावो, 'कागोजेर फूल बोले, 'ओ अमर मोन पाखी, 'ईमोन एकता झिनुक, 'आमी तोमर, 'अमी हरिये फेलेची गणेर साथिरे, 'तुमी आकाश एकखुन जोड़ी, 'अमी हरिये फेलेची गणेर साथिरे जैसे कई गाने गाए.   


WATCH LIVE TV