Met Gala 2023: `प्रिंसेस` बनी आलिया भट्ट, मोतियों से जड़ी ड्रेस देख उड़े लोगों के होश!

Alia Bhatt Look Photos From Met Gala 2023, Hindi news: 1 मई 2023 को हुए हॉलीवुड के सबसे फैशनेबल इवेंट `मेट गाला २०२३` में आलिया भट्ट ने डेब्यू किया और अपना अनोखा अंदाज़ दिखाया.

राजन नाथ May 02, 2023, 11:39 AM IST
1/5

Alia Bhatt Look at Met Gala 2023

Alia Bhatt Look Photos From Met Gala 2023, Hindi news: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट आए दिन चर्चाओं में बनी रहती हैं।  इस दौरान आलिया भट्ट की मेट गाला 2023 की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है. 

2/5

Alia Bhatt Look at Met Gala 2023

1 मई 2023 को हुए हॉलीवुड के सबसे फैशनेबल इवेंट 'मेट गाला २०२३' में आलिया भट्ट ने डेब्यू किया और अपना अनोखा अंदाज़ दिखाया. आलिया ने ना सिर्फ सभी का दिल जीता बल्कि सुर्खियां भी बटोरी. इवेंट में आलिया भट्ट ने अपने मेगा डेब्यू के लिए मोतियों से जड़ा बहुत ही सुन्दर व्हाइट गाउन पहना था. 

3/5

Alia Bhatt Look From Met Gala 2023

Alia Bhatt Look at Met Gala 2023: दीपिका पादुकोण की कान्स लुक से हुई तुलना! 

जैसे ही आलिया भट्ट का मेट गाला का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने उनके लुक की तुलना दीपिका के 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल से उनके पर्ल लुक से करना शुरू कर दिया. 

4/5

Alia Bhatt Look From Met Gala 2023

आलिया भट्ट के साथ फैशन डिजाइनर प्रबल गुरुंग भी मौजूद थे. आलिया भट्ट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. आलिया के फैंस उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं और उनकी सराहना कर रहे हैं. 

 

5/5

Alia Bhatt Look From Met Gala 2023

आलिया की ड्रेस के साथ-साथ लोगों का ध्यान उनकी ज्वेलरी पर भी गया जो की उनकी ड्रेस के साथ खूब अच्छी लग रही है. 

(For more Hindi news updates apart from Alia Bhatt Look Photos From Met Gala 2023, stay tuned to Zee PHH)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link