Ankita Lokhande Birthday: फिल्मी करियर से लेकर निजी जिंदिगी तक, एक्ट्रेस के जीवन के बारे में जाने यहां
अंकिता लोखंडे आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं. टेलीविजन इंडस्ट्री में `अर्चना` के नाम से फेमस हुई एक्ट्रेस, आज अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं. आइए उनके जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें जानते हैं.
अंकिता लोखंडे का जन्म 19 दिसंबर 1984 को इंदौर, मध्यप्रदेश में हुआ था. अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद एक्ट्रेस एक्टिंग में करियर बनाने के लिए मुंबई आ गई थी. आपको बता दें कि अंकिता बैडमिंटन चैंपियन भी रह चुकी हैं.
अंकिता ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में 'India's Best Cinestars Ki Khoj' शो से की थी, जिसके बाद उन्हें एकता कपूर के शो 'पवित्र रिश्ता' में सुशांत सिंह राजपूत के साथ लीड रोल करने का मौका मिला. इस शो से एक्ट्रेस 'अर्चना' के नाम से पहचानी जाने लगी.
अंकिता ने फ़िल्मी दुनिया में कदम 2019 में आई कंगना रनौत द्वारा निर्देशित और अभिनीत फिल्म ' Manikarnika: The Queen of Jhansi' रखा था. इस फिल्म में एक्ट्रेस के रोल को काफी प्रशंसा भी मिली थी. इसके बाद अंकिता ने 'Baaghi 3' में भी काम किया.
अंकिता लोखंडे की निजी जीवन की बात करें तो, पवित्र रिश्ता सीरियल में साथ काम कर रहे एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को 2010 में डेट करना शुरू किया था. कपल को फैंस से खूब प्यार मिला. फिर 2016 में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में सुशांत के साथ ब्रेकअप के बारे में बताया था, एक्ट्रेस ने सुशांत सिंह के अपने करियर पर फोकस करने को ब्रेकअप की वजह बताया था.
2019 में अंकिता ने बिजनेसमैन विक्की जैन के साथ अपने रिलेशन की बात शेयर की थी, और 14 दिसंबर 2021 को कपल ने मुंबई में शादी कर ली थी. अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की के साथ 'Bigg Boss 17' और 'लाफ्टर शेफ्स' में नजर आई. फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस हाल ही में रणदीप हुड्डा के साथ 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' फिल्म में नजर आई थी.