Tina Datta Photos: देखो बिग बॉस 16 की फाइनलिस्ट मानी जा रही टीना दत्ता की बोल्ड तस्वीरें

जब टीना दत्ता बिग बॉस 16 के घर में है तो उसकी कुछ बेहद हॉट तसवीरें सोशल मीडिआ पर तेज़ी से वायरल हो रही है.

राजन नाथ Jan 23, 2023, 17:49 PM IST
1/7

Tina Datta Hot Photos

Bigg Boss 16 contestant Tina Datta Hot Photos: 'उतरन' सीरियल में 'इच्छा' की भूमिका निभाने वाली टीना दत्ता सपने सीरियल के बाद एक घरेलू नाम बन गई. जब सोशल मीडिया उतना ज़्यादा इस्तेमाल नहीं किया जाता था तबसे ही वहइंडस्ट्री में काम कर रही है और आज भी लोग उसे 'इच्छा' के नाम से जानते हैं. ऐसे में जब लोगों को पता चल की टीना दत्ता बिग बॉस 16 में आ रही है तो उसके प्रशंसक बहुत उत्सुक थे. 

 

2/7

Tina Datta Hot Photos

इस दौरान जब Tina Datta Bigg Boss 16 के घर में है तो उसकी कुछ बेहद hot photos सोशल मीडिआ पर तेज़ी से वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में टीना का बोल्ड अवतार देखा जा सकता है.   

 

3/7

Tina Datta Hot Photos

हालांकि टीना दत्ता का बिग बॉस 16 में अब तक का सफर उतार चढ़ाव से भरा रहा है. टीना का शालीन के साथ प्यार वाला एंगल लोगों को ख़ास पसंद नहीं आया और उल्टा टीना को उसकी वजह से बहुत कुछ झेलना भी पड़ा. 

 

4/7

Tina Datta Hot Photos

हाल ही में वीकेंड का वार वेपिसोड में जब सलमान खान ने उसे टोका तो वह फूट-फूटकर रोने लगी. 

 

5/7

Tina Datta Hot Photos

बता दें कि टीना को सलमान खान से डांट इसलिए पड़ी थी क्योंकि टीना दत्ता ने शालीन के बारे में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किये थे. टीना और शालीन आज कल एक दुसरे से बात तक नहीं कर रहे हैं. 

 

6/7

Tina Datta Hot Photos

सलमान खान से डांट पड़ने के बाद टीना दत्ता रोती हुई नजर आई और अभिनेता से घर भेजने का अनुरोध कर रही थी। टीना ने सलमान से कहा कि, “हर चीज में मुझे दोष दिया जा रहा है। नॉमिनेशन मेरी वजह से...मैं घर जाना चाहता हूं, सर, प्लीज।" 

 

7/7

Tina Datta Hot Photos

यहां यह बताना जरूरी है कि टीना दत्ता इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड थी और उनके साथ नॉमिनेशन में शालीन भनोट, सुम्बुल तौकीर खान, और सौंदर्या शर्मा भी शामिल थे. इस दौरान घरवालों के आपसी सहमति से लिए गए फैसले के तहित सौंदर्या शर्मा घर से बेघर हुई. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link