Bigg Boss 18: `टाइम का तांडव` थीम के साथ बिग बॉस 18 का प्रोमो रिलीज, जानें कब से शुरू होगा बिग बॉस 18

Bigg Boss 18 Date and time: सलमान खान (Salman Khan) के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो `बिग बॉस 18` (Bigg Boss 18) की डेट सामने आ गई है. मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है. जिसमें डेट, टाइम और शो के इस बार की नई थीम के बारे में जानकारी खुद सलमान खान दे रहे हैं.

1/10

Bigg Boss 18:

टीवी का विवादित शो बिग बॉस के फैंस के लिए अच्छी खबर है. बहुत जल्द बिग बॉस 18 को आप अपने टीवी पर फिर से देख पाएंगे. 

 

2/10

Bigg Boss 18 Date:

'बिग बॉस'18 का प्रोमो रिलीज किया गया है. जिसमें शो के नए थीम के बारे में खुद सुपरस्टार सलमान खान जानकारी दे रहे हैं. 

 

3/10

Bigg Boss 18 Contestant Name:

वहीं, फैंस भी सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो के ऑनएयर होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

 

4/10

Bigg Boss 18 Time:

लेटेस्ट प्रोमो को देखकर लग रहा है कि इस बार का सीजन कुछ ज्यादा ही धमाल मचाने वाला होगा. साइंस और टेक्नोलॉजी के संगम के साथ इसबार 'टाइम का तांडव' देखने को मिलेगा. 

 

5/10

Salman Khan Photo:

बता दें, बिग बॉस 18वें सीजन को सलमान खान ही होस्ट करेंगे. प्रोमो के मुताबिक, इस बार के सीजन में बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के फ्यूचर को देख पाएंगे. जिसके चलते 18वां सीजन काफी ज्यादा अच्छा होने की उम्मीद है. 

 

6/10

Salman Khan Bigg Boss 18:

प्रोमो में सलमान खान बिग बॉस की आंख को दिखाते हुए कहते हैं ये आंख देखती भी थी और दिखाती भी थी पर सिर्फ आज का हाल अब खुलेगी ऐसी आंख लिखा जाएगा इतिहास का पल, देखेगी ये आने वाला कल, होगा विज्ञान का प्रलय. 

 

7/10

Bigg Boss 18 Latest Update:

आगे सलमान खान कहते हैं खुलेगी स्वयं काल की आंख, ये देखेगी हर साजिश जो कल बिखरेगी, ये जानेगी हर नियत, जो कल बिगड़ेगी, इस साल बिग बॉस देखेंगे घर वालों का फ्यूचर, तो कौन बदलेगा अपनी रिटन किस्मत, अब होगा टाइम का तांडव.

 

8/10

Bigg Boss 18 New Promo:

वहीं, प्रोमो शेयर करते हुए कलर्स टीवी ने कैप्शन में लिखा कि इस बार घर में भूचाल आएगा, क्योंकि बिग बॉस में टाइम का तांडव आएगा. 

 

9/10

Bigg Boss 18 on Jio Cinema:

बता दें, 'बिग बॉस 18' का ग्रैंड प्रीमियर  6 अक्टूबर रात 9 बजे, सिर्फ कलर्स पर और ऑफिशियल जियो सिनेमा पर दिखाया जाएगा. 

 

10/10

Bigg Boss 18 News:

मीडिया रिपोर्ट की माने तो, निया शर्मा, धीरज धूपर, शोएब इब्राहिम, न्यारा बनर्जी, नम्रता शिरोडकर और कई अन्य सेलेब्स शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ सकते हैं. साथ ही ये भी खबरें हैं कि कई एक्स कंटेस्टेंट भी इस सीजन का हिस्सा हो सकते हैं. हालांकिअभी ऑफिशियली अनाउंस नहीं हुआ है. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link